search

बृजभूषण सिंह को गिफ्ट में मिला डेढ़ करोड़ का घोड़ा, कीमत सुनकर खुद भी हैरान हो गए पूर्व भाजपा सांसद

Chikheang 2025-12-17 00:47:28 views 619
Brij Bhushan Sharan Singh : पूर्वी उत्तर प्रदेश के दबंग नेता बृज भूषण शरण सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। उनकी शान-शौकत भरी लाइफस्टाइल, राजनीतिक विवाद और बेबाक अंदाज़ उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखते हैं। पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति या कोई प्रदर्शन नहीं है। इस बार चर्चा का कारण है उन्हें मिला एक खास और बेहद महंगा तोहफा।





घोड़े की कीमत एक करोड़ से ज्यादा





गोंडा स्थित उनके शानदार अस्तबल में करीब 1.25 करोड़ रुपये कीमत का एक शानदार रेस का घोड़ा शामिल किया गया है। यह घोड़ा उनके जन्मदिन पर लाया गया, जिसके बाद से पूरा इलाका इसकी चर्चा कर रहा है। लग्जरी और शौक के लिए पहचाने जाने वाले बृज भूषण शरण सिंह के लिए यह घोड़ा उनकी बड़ी शख्सियत और रुतबे का नया प्रतीक माना जा रहा है। उनके जन्मदिन का यह जश्न अब स्थानीय लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बन चुका है।





जन्मदिन पर मिला बड़ा तोहफा





करीब दो साल का यह घोड़ा पंजाब से एक मिनी ट्रक में लाया गया। जैसे ही वह गोंडा जिले में बृज भूषण शरण सिंह के पैतृक गांव बिशनोहरपुर पहुंचा, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस कीमती घोड़े की एक झलक देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। बृज भूषण शरण सिंह खुद आगे बढ़कर घोड़े का स्वागत करते नजर आए। उन्होंने एक अनुभवी मालिक की तरह घोड़े को प्यार से थपथपाया और उसकी खूब तारीफ की। जब उन्हें बताया गया कि इस घोड़े की बाजार में कितनी कीमत है, तो वे मुस्कुराते हुए हंस पड़े और बोले, “अरे यार, हम तो पागल ही हो जाएंगे।” उनका यह मजेदार अंदाज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-aqi-gurugram-schools-to-shift-to-hybrid-mode-till-class-5-due-to-pollution-article-2312540.html]दिल्ली के बाद गुरुग्राम के बच्चों के लिए भी बड़ा फैसला, बढ़ते AQI के बीच हाइब्रिड होंगे 5वीं तक के क्लास
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:15 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/national-herald-case-sonia-and-rahul-gandhi-troubles-are-not-subsiding-ed-will-file-a-fresh-charge-sheet-of-delhi-police-fir-article-2312528.html]National Herald Case: कम नहीं हो रही सोनिया और राहुल गांधी की मुश्किलें! नेशनल हेराल्ड मामले में ED नए सिरे से दाखिल करेगी चार्जशीट
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-10000-interest-per-day-on-a-loan-of-1-lakh-farmer-forced-to-sell-his-kidney-article-2312526.html]₹1 लाख के कर्ज पर हर दिन ₹10,000 ब्याज, किसान को बेचनी पड़ी किडनी!
अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 7:40 PM



बृज भूषण शरण सिंह के मुताबिक यह कोई साधारण घोड़ा नहीं है। यह पहले ही अंतरराष्ट्रीय रेसों में दौड़ चुका है और एक ही रेस में करीब 17 लाख रुपये की इनामी राशि जीत चुका है। इस घोड़े का अपना अलग पासपोर्ट भी है, जिसकी मदद से यह विदेशों में होने वाली रेसों में हिस्सा ले सकता है। यह खासियत इसकी बेहतरीन नस्ल और गुणवत्ता को साफ तौर पर दिखाती है। खास बात यह है कि बृज भूषण शरण सिंह ने यह घोड़ा खरीदा नहीं है। यह उन्हें 8 जनवरी को उनके 69वें जन्मदिन से पहले एक तोहफे के रूप में मिला था। यह तोहफा उनके बेटे और मौजूदा बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह के दोस्तों ने दिया। बताया जा रहा है कि पंजाब से जुड़े घुड़दौड़ अकादमियों से ताल्लुक रखने वाले तेजवीर बरार, गुरप्रीत सिंह और दीपक ने सम्मान और अच्छे रिश्तों के प्रतीक के तौर पर यह खास जन्मदिन तोहफा दिया। उन्होंने ही इस घोड़े को पंजाब से गोंडा तक सुरक्षित पहुंचाया।





अस्तबल में शामिल हैं कई घोड़े





बृज भूषण शरण सिंह ने अपने स्टाफ को साफ निर्देश दिए हैं कि घोड़े की देखभाल, खान-पान, ट्रेनिंग और फिटनेस में किसी तरह की लापरवाही न हो। नए आए घोड़े को उनके अस्तबल में एक अनुभवी केयरटेकर की निगरानी में रखा गया है। इस अस्तबल में पहले से ही तीन कीमती मारवाड़ी घोड़े मौजूद हैं। इनमें ‘बादल’ शामिल है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जाती है, और ‘बुलेट’, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। इस नए तोहफे के आने के बाद अब उनके पास कुल चार महंगे घोड़े हो गए हैं।





घोड़े बृज भूषण शरण सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल का सिर्फ एक हिस्सा हैं। उनके बंगले के सामने करीब पांच बीघा जमीन में फैला एक बड़ा अस्तबल बना हुआ है, जो सफेद बाउंड्री वॉल से घिरा है। जब वे गोंडा में रहते हैं, तो दिन की शुरुआत घर के अंदर बने जिम से करते हैं। इसके बाद वे अक्सर सीधे अस्तबल जाते हैं, अपने घोड़ों को खुद चारा खिलाते हैं और थोड़ी देर घुड़सवारी भी करते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953