search

Hanuman Chalisa कब और कितनी बार पढ़ें? मंगलवार ही क्यों है बजरंगबली का दिन

Chikheang 2025-12-16 19:49:54 views 1263
  

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का पाठ (AI-Generated)



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान चालीसा हिंदू धर्म का एक प्रमुख स्तोत्र है, जिसकी रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी। मान्यता है कि नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय, रोग, शत्रु बाधा और मानसिक तनाव दूर होता है। लेकिन, अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि हनुमान चालीसा कब पढ़नी चाहिए और कितनी बार पढ़ना शुभ होता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा का पाठ सुबह ब्रह्म मुहूर्त, दोपहर या फिर शाम के समय किया जा सकता है। हालांकि, सुबह स्नान के बाद शांत मन से किया गया पाठ सबसे फलदायी माना जाता है। जो लोग सुबह समय नहीं निकाल पाते, वे सूर्यास्त के बाद दीपक जलाकर भी इसका पाठ कर सकते हैं।
पाठ की संख्या को लेकर शास्त्रों में अलग-अलग मान्यताएं

* सामान्य दिनों में हनुमान चालीसा एक बार पढ़ना पर्याप्त माना जाता है।
* मनोकामना पूर्ति या संकट निवारण के लिए 3, 7 या 11 बार पाठ किया जाता है।
* विशेष समस्या या भय की स्थिति में 40 दिन तक रोज़ पाठ करने की परंपरा भी है।
मंगलवार ही क्यों होता है हनुमान जी का दिन

अब सवाल आता है कि मंगलवार को ही हनुमान जी का दिन क्यों माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए यह दिन उन्हें अत्यंत प्रिय है। साथ ही, हनुमान जी को मंगल ग्रह से भी जोड़ा जाता है। मंगल ग्रह साहस, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। हनुमान जी इन सभी गुणों के स्वामी माने जाते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के लाभ

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मंगल दोष, भय और शत्रु बाधा से राहत मिलती है। यही कारण है कि इस दिन मंदिरों में भक्तों की विशेष भीड़ देखी जाती है। कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं और हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करते हैं।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि पाठ के समय मन शुद्ध और शांत होना चाहिए। नकारात्मक सोच, क्रोध और जल्दबाजी से बचकर श्रद्धा के साथ पाठ करने से ही इसका पूर्ण फल मिलता है।

यह भी पढ़ें- Bajrang Baan Lyrics: मंगलवार के दिन करें बजरंग बाण का पाठ, मिलेगी वीर बजरंगी की कृपा

यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Lyrics: सिर्फ 5 मिनट का हनुमान चालीसा पाठ, मिटा देगा जीवन का हर डर और क्लेश

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953