विश्व हिंदू परिषद की रैली के दौरान झड़प। (जागरण)
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के दरगाह बाजार क्षेत्र में रविवार को पुलिस और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
इस घटना में डीसीपी और दरगाह बाजार थाना प्रभारी (आईआईसी) समेत छह से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए, साथ ही कुछ मीडिया कर्मी भी चोटिल हुए हैं। कई वाहनों में तोड़फोड़ की भी सूचना है।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के प्रयास में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जब वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई अशांति के चलते जब पुलिस ने जुलूसों को रोकने की कोशिश की, तो कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के बाद कटक पुलिस आयुक्तालय ने उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह की देखरेख में तीन विशेष टीमें बनाई गई हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। आयुक्त ने टीमों को आदेश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए।
इस बीच, ओडिशा सरकार ने कटक शहर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट और इंटरनेट मीडिया सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है। दो समूहों के बीच तनाव और हिंसक घटनाओं की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।
गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू ने बताया कि यह निर्णय गलत, भड़काऊ और उकसाने वाले संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है, जो वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्म्स पर फैलकर सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को भंग कर सकते हैं।
शांति के लिए मुख्यमंत्री ने की अपील
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से शांति की अपील की है। कटक के जिलाधीश दत्तात्रेय भाऊ साहेब शिंदे ने कहा है कि सोमवार शाम 7:00 बजे तक इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखें।
विश्व हिंदू परिषद का कटक बंद
उधर, दशहरा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच हुई झड़प और रविवार को पुलिस से हिंसक झड़प के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार छह अक्टूबर को कटक बंद की घोषणा की है।
विहिप ने जिलाधीश व डीसीपी के तबादले की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि एक हजार से अधिक सीसीटीवी और दो ड्रोन के बावजूद ऐसी घटना का होना पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
शुक्रवार रात भी हिंसक झड़प में डीसीपी समेत छह से अधिक लोग घायल हुए थे। छह आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। विहिप के जिला अध्यक्ष वासुदेव बेहेरा, कार्यकारी अध्यक्ष गौर कैलाश राव, सचिव देवी प्रसाद महापात्र और जिला प्रभारी पवित्र मोहन दास ने मीडिया को यह जानकारी साझा की।
उधर, भाजपा ने भी शुक्रवार रात हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को आघात पहुंचाने वाला कदम बताया है।
बालेश्वर में निकाला गया फ्लैग मार्च
बालेश्वर में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए आज रविवार रात 8:00 बजे बालेश्वर पुलिस की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया । |
|