search

OTS SCheme: ओटीएस से बनाई दूरी तो कट जाएगी बिजली... बिल बकाएदारों के लिए कटौती की चेतावनी

cy520520 2025-12-13 14:06:21 views 595
  

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, मैनपुरी। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में रुचि न लेने वाले बकाएदारों को कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है। निदेशालय से निर्देश के बाद अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। अधिशासी अभियंता वितरण खंड तृतीय हंसराज कौशल ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पंजीकरण की स्थिति देखी। अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओटीएस से दूरी बनाने वाले बकाएदारों के विरुद्ध डिस्कनेक्शन की कार्रवाई कराई जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिशासी अभियंता वितरण खंड तृतीय ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से की वार्ता


शुक्रवार दोपहर वे उपकेंद्र ताल दरवाजा के अंतर्गत आने वाले गांव नगला मुंशी में पहुंचे थे। यहां लाइन स्टाफ को साथ लेकर पंजीकरण की स्थिति की जानकारी जुटाई। उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि बकाया धनराशि को जमा कराए जाने के उद्देश्य से ही शासन द्वारा योजना का संचालन कराया जा रहा है। यदि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजीकरण कराते हैं तो छूट का लाभ मिलेगा।
बकाएदारों को दी चेतावनी


टीजीटू और अन्य लाइन स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके कार्य की स्थिति निराशाजनक है। धरातल पर प्रयास नहीं हो रहे हैं। अवर अभियंता टीम को साथ लेकर स्वयं बकाएदारों के घर पहुंचकर उनसे संपर्क करें। उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित करें। बड़े बकाएदारों पर विशेष जोर है। यदि बकाएदारों द्वारा कोई रुचि नहीं ली जाती है तो बिना संकोच इनके आवासीय परिसर की आपूर्ति को बंद कर दिया जाए। यदि विभागीय कर्मियों की शिथिलता प्रदर्शित होगी तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही कराई जाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737