deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bihar Police: IG विवेक कुमार के आदेश को ठेंगा, सस्पेंड होने बाद भी थाने में ड्यूटी बांट रहे सुधीर कुमार

LHC0088 2025-9-25 01:43:26 views 1266

  निलंबन बाद भी सुधीर कुमार ही बतौर थानाध्यक्ष बौंसी थाने की बांट रहे ड्यूटी





जागरण संवाददाता, भागलपुर। बांका जिले के बौंसी थाने में थानाध्यक्ष रहे सुधीर कुमार निलंबन के बाद भी अभी बतौर थानाध्यक्ष काम कर रहे हैं। आभूषण कारोबारी नवीन भुवानियां की 30 अगस्त 2025 की शाम हुई लूटपाट के साथ हत्या जैसे संगीन मामले में घोर लापरवाही बरतने मामले में सुधीर कुमार को 21 सितंबर 2025 को निलंबित कर दिया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निलंबन की कार्रवाई बाद थाने में सहायक थानाध्यक्ष या अन्य सक्षम अवर निरीक्षक को प्रभार देकर पुलिस केंद्र में योगदान देने के बजाय इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ही ड्यूटी बांट रहे हैं। केस दर्ज करने के लिए सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार को यह भी निर्देश दे दिया कि बीएनएस की धार 304-2 में केस दर्ज करते हुए अवर निरीक्षक हरेराम सिंह या किसी अन्य जो थाने पर हैं उसे अनुसंधानकर्ता बनाएं।



थाने में तैनात प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को भी ड्यूटी बांट रहे हैं। किन्हें वाहन तलाशी करना है, वाहन चेकिंग के दौरान फोटो भी भेजने, ओडी बांटने और गश्ती में किन्हें जाना है यहां तक भी निर्देश दिया है।Bihar Mahasamar,Bihar elections 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav , Bihar Assembly Election 2025, Darbhanga news,social media campaigns,political trolling,election preparations,corruption allegations,Darbhanga politicians,public awareness,governance issues,online activism
सरकारी सेवक के आचरण के विपरीत भुवानिया हत्याकांड में किया था काम

आभूषण कारोबारी नवीन भुवानिया हत्याकांड में सरकारी सेवक के रूप में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बतौर थानाध्यक्ष आचरण के विपरीत काम किया था। हत्या के तीन सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हत्याकांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में वह विफल रहे।



पुलिस पदाधिकारी के कर्तव्यों का पालन करने में घोर लापरवाही और शिथिलता बरती। यही नहीं, पुलिस महानिदेशक के अपराध नियंत्रण के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों की भी अवहेलना की गई।

बतौर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का आचरण एक पुलिस पदाधिकारी तथा सरकारी सेवक के नियमानुसार अपेक्षित आचरण के विपरीत पाते हुए रेंज आईजी विवेक कुमार ने 21 सितंबर 2025 को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र बांका उनका मुख्यालय बना दिया था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
78594