पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी 12 अक्टूबर रविवार को होने वाली इस परीक्षा में 17 हजार 600 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ न लगे, इसके लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा, फ्लाइंग स्क्वाड टीमों को तैनात किया गया है जो केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाएगा।
परीक्षा केंद्रों के आसपास नो-पार्किंग जोन बनाए गए हैं ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। परीक्षार्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्रों में प्रशासन ने पेयजल, स्वच्छ शौचालय और आवश्यक चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें- कोटा बनता जा रहा काकादेव कोचिंग क्षेत्र, हास्टल में एक और छात्र ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें- इसे कहते हैं कनपुरिया रंगबाजी...30.50 लाख की ई-कार, 3.39 लाख में खरीदा 3366 नंबर
यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A Final Live Score: प्रभसिमरन सिंह का शानदार शतक, इंडिया ए मजबूत स्थिति में |
|