deltin33 • 2025-12-10 15:37:28 • views 1003
तस्वीर सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में मंगलवार की रात एक जन्मदिन समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो धोबहा गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, गांव में बच्चे का बर्थडे पार्टी समारोह चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसी दौरान किसी ने खुशी में फायरिंग कर दी।
बताया गया है कि अचानक चली गोली सीधे विकास कुमार के सीने के हिस्से में जा लगी, जिससे वह वहीं पर घायल होकर गिर पड़ा।
परिजनों और उपस्थित लोगों ने उसे तत्काल आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर एसडीपीओ वन राजकुमार साह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना हर्ष फायरिंग की वजह से हुई है।
उन्होंने कहा कि घटना के समय घर में बच्चे का जन्मदिन आयोजन चल रहा था और उसी दौरान गोली चलने की पुष्टि हुई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किसने की और हथियार कहां से आया। पुलिस ने कहा है कि हर्ष फायरिंग जैसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है, जबकि परिजन अस्पताल में घायल युवक के इलाज में जुटे हैं। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|