फोटो जागरण
संवाद सूत्र, बैकुंठपुर (गोपालगंज)। रबी सीजन की शुरुआत होते ही बैकुंठपुर प्रखंड के किसानों को गेहूं के प्रमाणित बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सरकारी बीज वितरण केंद्र पर पिछले कई दिनों से किसानों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन आवंटन बेहद कम होने के कारण अधिकांश किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। प्रखंड की 22 पंचायतों में प्राप्त बीज की मात्रा आवश्यकता के मुकाबले बेहद कम है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किसानों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें निजी दुकानों से महंगे दामों पर बीज खरीदना पड़ रहा है, जिससे खेती की लागत बढ़ गई है। सरकारी दर पर बीज मिलने पर लागत कम होती, लेकिन उपलब्धता न होने के कारण किसान निजी स्रोतों पर निर्भर हैं।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद भारती ने बताया कि प्रखंड को सीमित मात्रा में बीज आवंटित हुआ है, जबकि किसानों की संख्या अधिक है। अतिरिक्त आवंटन के लिए जिला स्तर पर आवेदन किया गया है और जैसे ही नया स्टॉक मिलेगा, प्राथमिकता के आधार पर वितरण किया जाएगा।
उन्होंने किसानों से धैर्य रखने और घबराने की आवश्यकता नहीं होने की अपील की। किसानों में नाराजगी बढ़ रही है और समय पर बुवाई की चिंता भी बढ़ गई है। यदि जल्द उपाय नहीं किया गया तो रबी फसल प्रभावित होने का खतरा है।
फिलहाल बढ़ती भीड़, सीमित स्टाक और निजी दुकानों से महंगे दाम पर खरीद के चलते किसान बेहद परेशान हैं और उनकी निगाहें विभाग की अगली आपूर्ति पर टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी का पेंशन किया समाप्त
यह भी पढ़ें- Supaul News: दाखिल-खारिज में लापरवाही पर त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी बर्खास्त, स्थापना शाखा में भेजे गए
यह भी पढ़ें- संथाल समाज के हजारों ईसाई बने लोगों की होगी घर वापसी, हवन के साथ दिलाया जाएगा संकल्प |