deltin33 • 2025-12-7 14:42:36 • views 778
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दिन अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी पर आ गया है। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और अब कैटी ने ट्रूडो के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जस्टिन ट्रूडो के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें दोनों को एक-साथ देखा जा सकता है। इनमें एक तस्वीर हाल ही जापान ट्रिप की है, जहां दोनों साथ में गए थे।
जापान ट्रिप पर साथ गया कपल
कैटी पेरी के द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में दोनों साथ में खाना खाते दिखाए दे रहे हैं। कैटी ने अपने रिश्ते का खुलासा ऐसे समय किया है, जब जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
दरअसल जापान ट्रिप पर कैटी और ट्रूडो साथ में गए थे। इस दौरान दोनों ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी युको से मुलाकात की थी। किशिदा ने ट्रूडो और कैटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैटी को ट्रूडो की पार्टनर बताया था। View this post on Instagram
A post shared by KATY PERRY (@katyperry)
जापान के पीएम ने शेयर की थीं तस्वीर
किशिदा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो अपनी सथी के साथ जापान आए थे। दोनों ने मेरे और मेरी पत्नी के साथ लंच किया। पीएम पद पर रहते हुए हमारी मुलाकात कई बार हुई थी। मुझे खुशी है कि हमारी दोस्ती अभी भी बरकरार है।“
पेरिस में मनाया था बर्थडे
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी को पहली बार 25 अक्टूबर को पेरिस में एक कपल के रूप में देखा गया था। दोनों ने साथ मिलकर कैटी का 41वां जन्मदिन मनाया। इससे पहले दोनों को जुलाई में भी साथ में देखा जा चुका था। दोनों की मुलाकात मॉन्ट्रियल में हुई थी। तभी से जस्टिन ट्रूडो और कैटी की डेटिंग की खबरें सामने आ रहीं थीं। वहीं, अब कैटी ने इसपर मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: 7 तीव्रता के भूकंप से दहला अमेरिका, कनाडा में भी डोली धरती, दहशत में आए लोग |
|