इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए, रेलवे ने शनिवार को पूरे देश में 84 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की। ये ट्रेनें उन लोगों की मदद के लिए चलाई जा रही हैं जिन्हें अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रेल मंत्रालय ने सामूहिक रूप से यह फैसला तब लिया जब नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और हावड़ा जैसे बड़े शहरों में ट्रेन ट्रैफिक की स्थिति का आकलन किया गया। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 104 ट्रिप कराई जाएंगी, और इन्हें बेहद कम समय में व्यवस्थित किया गया है।
रेलवे का ऐलान
रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी) दिलीप कुमार ने कहा, “ट्रैफिक की ज़रूरत के अनुसार स्पेशल ट्रेनों की संख्या और उनकी ट्रिप आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। सभी जोन को निर्देश दिया गया है कि उड़ानें रद्द होने से देशभर में फंसे लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए रोलिंग स्टॉक और मैनपावर सहित सभी उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए इन ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाया जाए।”
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/narendra-modi-we-all-have-to-work-together-to-free-country-from-mentality-of-slavery-in-the-next-10-years-article-2303672.html]हम सभी को मिलकर अगले 10 सालों में देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करना होगा: प्रधानमंत्री मोदी अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 11:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-flight-crisis-directorate-general-of-civil-aviation-issued-show-cause-notice-to-indigo-ceo-pieter-elbers-article-2303670.html]इंडिगो संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, IndiGo के CEO को भेजा शो कॉज नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-crisis-passengers-started-arriving-home-after-five-days-but-their-luggage-did-not-article-2303666.html]IndiGo Crisis: पांच दिन के संकट के बाद घर पहुंचने लगे यात्री, लेकिन नहीं पहुंचा उनका सामान! अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:20 PM
इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में जागरूक करने के लिए लगातार जानकारी साझा की जा रही है। कुछ रेलवे डिवीज़न ने तो आसपास के एयरपोर्ट्स पर भी विशेष ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध कराई है, ताकि फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे लोग आसानी से विकल्प चुन सकें। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटीज को नई शुरू की गई स्पेशल ट्रेन सेवाओं की जानकारी दर्शाने के लिए कहा गया है। प्रेस नोट के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो स्पेशल किराए पर मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रल–भिवानी, मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा, वलसाड–बिलासपुर, साबरमती–दिल्ली और साबरमती–दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच संचालित होंगी।
इसी तरह, साउथ सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को बताया कि इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के कारण बढ़ी यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए वह चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। सेंट्रल रेलवे ने 14 और नॉर्दर्न रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार इन ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है और इस पर लगातार समीक्षा की जा रही है। अन्य जोन ने भी अपने-अपने शेड्यूल के साथ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी जारी कर दी है। पिछले कम से कम पांच दिनों से इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हैं। बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और देरी के कारण हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने सामान खोने की शिकायत भी की है। |