search
 Forgot password?
 Register now
search

वैशाली सुपरफास्ट बनी एक्सप्रेस: नया ट्रेन नंबर जारी, किराया भी हुआ कम

cy520520 2025-12-6 23:42:15 views 400
  

Vaishali Superfast Express update: स्पीड कम होने की वजह से हुआ परिवर्तन। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Vaishali Express route update: उत्तर बिहार और नई दिल्ली के बीच सबसे पसंद की जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज यानी 7 दिसंबर से अपने स्वरूप, पहचान और संचालन व्यवस्था में बड़ा बदलाव लेकर चलेगी।

दशकों से लाखों यात्रियों की पहली पसंद रही इस ट्रेन का नंबर बदल दिया गया है। सुपरफास्ट से एक्सप्रेस श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह ट्रेन पुराने नंबर 12553 और 12554 की जगह नए नंबर 15565 और 15566 से चलेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

श्रेणी बदलने के साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन के किराए में भी कमी कर दी है। स्लीपर से लेकर एसी तक सभी श्रेणियों में भाड़ा घटने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है। इस नई व्यवस्था के तहत 7 दिसंबर की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग भी 60 दिन पहले से नए नंबर के साथ की जा रही है।
औसत स्पीड किलोमीटर में आई कमी

वैशाली एक्सप्रेस के इतिहास में यह बड़ा बदलाव ऐसे समय आया है, जब हाल ही में ट्रेन के रूट का विस्तार भी किया गया है। पहले यह ट्रेन सहरसा तक चलती थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर ललितग्राम तक विस्तारित कर दिया गया है।

यह चौथी बार है जब इस लोकप्रिय ट्रेन के रूट में विस्तार हुआ है। उत्तर बिहार के लोगों के लिए यह ट्रेन हमेशा से दिल्ली की ओर जाने का सबसे सुविधाजनक और भरोसेमंद साधन मानी जाती रही है।

किराए में कमी और रूट विस्तार के बाद अब इससे लाभ उठाने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। वैशाली एक्सप्रेस का इतिहास उतना ही गौरवमय है जितना इसका सफर।
31 अक्टूबर 1973 को हुआ था शुभारंभ

इसका शुभारंभ 31 अक्टूबर 1973 को ‘जयंती जनता एक्सप्रेस’ के नाम से हुआ था। इसका उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने किया था। उस समय यह ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर बरौनी, मोकामा और पटना होते हुए नई दिल्ली जाया करती थी।

भूरे रंग के कोच, डाइनिंग कार, पुस्तकालय, एसी और स्लीपर कोच उस दौर के हिसाब से इसमें दी गई सुविधाए किसी लग्जरी ट्रेन से कम नहीं थी। यही वजह थी कि मिथिला और दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन धीरे-धीरे यात्रियों के बीच भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गई।
2 जनवरी 75 से मुजफ्फरपुर के रास्ते जाने लगी दिल्ली

रेलवे लाइनों के विकास के साथ इस ट्रेन का रूट भी बदला और बढ़ा। समस्तीपुर–मुजफ्फरपुर सेक्शन के बड़ी लाइन में बदलने के बाद 2 जनवरी 1975 से यह ट्रेन नए मार्ग से दिल्ली जाने लगी। समय के साथ इसकी उपयोगिता और लोकप्रियता बढ़ती गई और 1982 में इसका विस्तार बरौनी तक कर दिया गया। इसके बाद 7 मार्च 2019 को यह ट्रेन सहरसा तक पहुंची और इसी वर्ष 4 अक्टूबर 2025 को इसका विस्तार ललितग्राम तक कर दिया गया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151347

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com