deltin33 • 2025-12-6 20:38:28 • views 383
Punjab Board Exams Date Sheet 2026: जल्द ही जारी होगी डेटशीट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम डेटशीट जल्द ही जारी की जा सकती है। जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे जल्द ही डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट दिसंबर या जनवरी माह के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिछले रुझानों के अनुसार
पिछले साल के रुझानों के अनुसार पजांब बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट दिसंबर या जनवरी, 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकती है। पिछले साल पंजाब बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट 08 जनवरी, 2025 को जारी की गई थी।
इस दिन हुई थी परीक्षा
कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में शुरू की गई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 मार्च से लेकर 04 जुलाई, 2025 तक और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 04 अप्रैल, 2026 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही पंजाब बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं परीक्षा का रिजल्ट 16 मई और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 14 मई, 2025 को जारी किया गया था।
तैयारी के लिए जरूरी टिप्स
बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नियमित रूप से पढ़ाई करें। इसके साथ ही आप जो कुछ भी नया पढ़ रहे हैं, उसके शॉर्ट नोट्स भी बनाते रहें। ताकि परीक्षा के दौरान आपको जल्दी रिवीजन करने में आसानी हो सकें। इसके अलावा, अपनी तैयारी को परखने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार मॉक टेस्ट भी दें और रोजाना पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी हल करें। इससे आपको परीक्षा के प्रारूप को समझने और कमजोर विषयों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे डेटशीट डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें: NTA SWAYAM Exam City Slip 2025: एनटीए स्वयं जुलाई सेशन की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड |
|