search
 Forgot password?
 Register now
search

Indigo क्राइसिस से कोलकाता से मुंबई के टिकट का दाम 90000 रुपये के पार, क्या सरकार हस्तक्षेप करेगी?

LHC0088 2025-12-6 01:47:29 views 1229
इंडिगो की सेवाएं बाधित होने फ्लाइट्स के टिकट के दाम आसमान में पहुंच गए हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। स्पाइसजेट का कोलकाता से मुंबई का टिकट 90,282 रुपये पर पहुंच गया। एयर इंडिया के टिकट का दाम 43,000 रुपये चल रहा था। यह इस रूट पर सामान्य टिकट प्राइस का क्रमश: 15 गुना और 7 गुना है।



कई रूट्स के टिकट के दाम आसमान में



आकाशा का 6 दिसंबर का गोवा से मुंबई का टिकट 21,600 रुपये में मिल रहा था। यह इस रूट पर टिकट के औसत प्राइस के चार गुना से ज्यादा है। मुंबई के लिए इंडिगो की 104 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इंडिगो ने 5 दिसंबर को दिल्ली से अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। इसका असर दूसरी एयरलाइंस के टिकट के प्राइसेज पर भी पड़ा। एयर इंडिया का मुंबई से दिल्ली की डायरेक्ट फ्लाइट का टिकट 26,000 रुपये पर पहुंच गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/no-one-can-arm-twist-us-civil-aviation-minister-ram-mohan-naidu-promises-action-against-indigo-article-2303286.html]\“कोई हमें मजबूर नहीं कर सकता\“ नागरिक उड्डयन मंत्री नागरिक राम मोहन नायडू ने IndiGo के खिलाफ कार्रवाई का किया वादा
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 9:01 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-video-my-daughter-is-bleeding-man-confronts-indigo-staff-at-delhi-airport-over-sanitary-pads-flight-cancellation-article-2303276.html]Viral Video: \“ओ सिस्टर मेरी बेटी का खून बह रहा है\“ दिल्ली एयरपोर्ट पर सैनिटरी पैड के लिए IndiGo स्टाफ से भिड़ा व्यक्ति
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:35 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-ceo-pieter-elbers-apologizes-for-over-1000-flight-cancellations-promises-everything-will-be-fine-by-december-10-15-article-2303260.html]IndiGo के CEO ने 1,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, 10-15 दिसंबर तक सब ठीक होने का किया वादा
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 7:47 PM

सरकार के हस्तक्षेप से पैंसेजर्स को मिलेगी मदद



नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने 5 दिसंबर को कहा कि अगले तीन दिनों में हवाई सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगी। दरअसल, डीजीसीए ने एफडीटीएल के अपने फैसले को टाल दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी जो स्थिति चल रही है, उसमें सरकार के पास क्या हवाई किराए की लिमिट तय करने का अधिकार है। इस साल अप्रैल में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद श्रीनगर से दूसरे शहरों की फ्लाइट्स के टिकट के दाम की लिमिट तय कर दी थी। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया था।



पहलगाम आंतकी हमले के बाद सरकार ने दिया था आदेश



सरकार के फैसले के बाद श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट के टिकट का प्राइस 65,000 रुपये से घटकर 14,000 रुपये पर आ गया था। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से अचानक पर्यटक अपने घर लौटने लगे थे। इससे फ्लाइट की टिकट की डिमांड काफी बढ़ गई थी। करीब 3,300 लोग श्रीनगर से फ्लाइट्स से अपने शहर लौटना चाहते थे। तब एयरलाइंस कंपनियों को श्रीनगर से अतिरिक्त फ्लाइट्स का इंतजाम करने को कहा गया था।



5 दिसंबर को इंडिगो के 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल



सिर्फ 5 दिसंबर को इंडिगो ने 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल किए। यह एयरलाइन की रोजाना की फ्लाइट्स की संख्या के आधा से ज्यादा है। एयरलाइन को 6 दिसंबर को 1000 से कम फ्लाइट्स कैंसिल होने की उम्मीद है। इंडिगो के सीईओ Pieter Elbers ने 5 दिसंबर को एक वीडियो मैसेज में कहा कि एयरलाइन की हवाई सेवाएं 10 से 15 दिसंबर के बीच पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगी। एविएशन मिनिस्ट्री ने 5 दिसंबर को इंडिगो के यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए एक आदेश इश्यू किया।



यह भी पढ़ें: IndiGo के CEO ने 1,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने पर मांगी माफी, 10-15 दिसंबर तक सब ठीक होने का किया वादा



पैसेंजर की सुविधा के लिए सरकार ने दिए आदेश



इंडिगो को फ्लाइट कैंसिल होने पर टिकट का पूरा पैसा वापस करने को कहा गया है। अगर यात्री फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं तो एयरलाइन को होटल में उनके रहने और खानेपीने का इंतजार करना होगा। इस बीच, डीजीसीए ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाने का फैसला लिया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152835

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com