deltin33 • 2025-12-5 16:09:51 • views 642
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रामपुर। मामा की बेटी की शादी में शामिल होने आये युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव खोद निवासी पप्पू राजा अपने मामा की लड़की की शादी में शामिल होने गुरुवार को रामपुर मार्ग स्थित गांव सेंटाखेड़ा आया था।
शादी में खाना खाने के बाद वह परिवार के अन्य लोगों को वहीं छोड़कर बाइक से लौट रहा था। रात करीब 11 बजे सरकथल सीकमपुर के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बाइक और मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक के मोबाइल से सिम निकालकर पुलिस ने उसके स्वजन को हादसे की जानकारी दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- फैमिली ID से मिलेंगी पेंशन जैसी कई सरकारी सुविधाएं, अगर अब तक नहीं बनवाई तो इन तरीकों से घर बैठे बनवाएं |
|