search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें, कई मुख्य सड़कें बंद

cy520520 2025-12-5 15:47:40 views 780
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे को देखते हुए 5 दिसंबर (शुक्रवार) के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुतिन आज भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान राजधानी में कई सड़कों पर डायवर्जन को लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए 5 दिसंबर को कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए जाएंगे।  



इसलिए अगर आप आज दिल्ली जाने वाले हैं तो इस अलर्ट को पहले जरूर पढ़ लें ताकी आपको राजधानी में परेशान न होना पड़े। ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग और राजघाट क्रॉसिंग समेत खास इलाकों के आसपास पाबंदियां और डायवर्जन की घोषणा की गई।



सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक की पाबंदियां




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-flight-cancellations-all-indigo-flights-from-delhi-airport-cancelled-till-3-pm-today-1000-flights-affected-article-2302497.html]IndiGo Flight Cancellations: दिल्ली एयरपोर्ट से आज दोपहर 3 बजे तक इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, 4 दिनों 1000 उड़ाने प्रभावित
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:12 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/economy/rbi-policy-meeting-rbi-has-raised-its-gdp-growth-forecast-for-fy26-to-7-3-percent-article-2302519.html]RBI policy meet : RBI ने FY26 की GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया, मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में लगातार सुधार से सपोर्ट
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:13 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rbi-mpc-meet-2025-the-rbi-mpc-has-announced-its-decisions-lowering-the-fy26-retail-inflation-forecast-from-2-6-percent-to-2-percent-article-2302467.html]RBI MPC Meet 2025 : RBI MPC ने किया अपने फैसलों का ऐलान, FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 2.6% से घटाकर 2% किया गया
अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:35 AM

मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, MLNP और जनपथ रोड पर सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक किसी भी गाड़ी को पार्क करने या रुकने की इजाजत नहीं है। जो गाड़ियां पार्क की हुई पाई जाएंगी, उन्हें नियम न मानने पर उठा लिया जाएगा। इन गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने रखा जाएगा।



वंदेमातरम मार्ग से साइमन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन से मानस क्रॉसिंग, सैन मार्टिन से ABHM क्रॉसिंग, सैन मार्टिन से अभय क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद और रेल भवन के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लगाया जाएगा।  



पुलिस ने यात्रियों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, MLNP और जनपथ रोड से बचने की भी सलाह दी है। ऐसे में यात्री जिन दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें DDU मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग शामिल हैं।



सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पाबंदियां



दिल्ली ट्रैफिक ने निर्देश दिया है कि जनपथ रोड, R/A विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, R/A मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और W-पॉइंट पर पार्किंग या रुकने की इजाजत नहीं होगी। जो गाड़ियां यहां पार्क की जाएंगी, उन्हें टो करके ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने ट्रैफिक पिट पर रखा जाएगा। इस दौरान जनपथ टॉलस्टॉय मार्ग, टॉलस्टॉय KG मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और बाराखंभा रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।



ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन रास्तों से बचना है उनमें जनपथ टॉलस्टॉय मार्ग, टॉलस्टॉय KG मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंभा रोड, फिरोज शाह रोड, सिकंदरा रोड, जनपथ रोड और कुछ अन्य दूसरे रास्ते शामिल हैं। दूसरे रास्तों में DDU मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, के कामराज मार्ग वगैरह शामिल हैं।



दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक पाबंदियां



शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की इजाजत नहीं होगी। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि यहां पार्क की गई गाड़ियों को टो करके उन पर केस चलाया जाएगा।



ये भी पढ़ें- Putin India Visit: \“भारत-रूस बाहरी दबाव झेलने में सक्षम\“; PM मोदी और पुतिन की मीटिंग पर चीनी एक्सपर्ट का बड़ा बयान



टो की गई गाड़ियों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर, ट्रैफिक पिट के सामने रखा जाएगा। व्लादिमीर पुतिन गुका नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर PM नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। शुक्रवार को पुतिन के सुबह 11:00 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा होस्ट किए गए सेरेमोनियल रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद वह सुबह करीब 11:30 बजे राजघाट जाएंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150558

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com