GDP growth forecast : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 5 दिसंबर को मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान पहले के 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए महंगाई का अनुमान पहले के 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, चौथी तिमाही के लिए इसे 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त वर्ष 2027 की पहली तिमाही के लिए रियल GDP ग्रोथ को 6.7 प्रतिशत और दूसरी तिमाही के लिए 6.8 प्रतिशत कर दिया गया है।
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में लगातार सुधार हो रहा है। हम नए साल में अर्थव्यवस्था और तेजी आने की उम्मीद और जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दुनिया भर में खराब जियोपॉलिटिकल और ट्रेड माहौल के बीच हमारी ग्रोथ काफी मज़बूत रही है। हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स बताते हैं कि Q3 में घरेलू आर्थिक गतिविधि मबूत बनी हुई है। हेल्दी एग्रीकल्चरल फैक्टर, कम इन्फ्लेशन और अच्छी कॉर्पोरेट बैलेंस शीट जैसे घरेलू फैक्टर ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।
अरबीआई गवर्नर ने बताया कि FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया गया है। FY26 GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 7.3% किया गया है। FY26 Q3 GDP अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 7% कर दिया गया है। वहीं, FY26 Q4 GDP अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.5% किया गया है। Q1FY27 GDP अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 6.7% किया गया है। Q2FY27 में रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% रखा गया है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rbi-mpc-meet-2025-the-rbi-mpc-has-announced-its-decisions-lowering-the-fy26-retail-inflation-forecast-from-2-6-percent-to-2-percent-article-2302467.html]RBI MPC Meet 2025 : RBI MPC ने किया अपने फैसलों का ऐलान, FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 2.6% से घटाकर 2% किया गया अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:35 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/home-and-car-loans-to-get-cheaper-as-rbi-cuts-repo-rate-by-25-bps-key-highlights-of-mpc-meet-2302460.html]होम और कार लोन होंगे और सस्ते, RBI ने 0.25% घटाया रेपो रेट; जानें मॉनिटरी पॉलिसी की बड़ी बातें अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:45 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/business/rbi-to-conduct-rupees-1-lakh-crore-omo-purchases-and-3-year-usd-inr-of-usd-500-crore-in-december-to-inject-further-liquidity-in-the-banking-system-2302448.html]RBI का बिग प्लान, मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए होगी ₹1 लाख करोड़ की खरीदारी अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:08 AM
RBI MPC Meet 2025 : RBI MPC के फैसलों का ऐलान, FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 2.6% से घटाकर 2% किया गया |