search
 Forgot password?
 Register now
search

Repo Rate Cut: आम आदमी को मिली बड़ी राहत, ₹30 लाख, ₹50 लाख और ₹70 लाख होम लोन पर कितनी कम होगी आपकी EMI; देखें कैलकुलेशन

LHC0088 2025-12-5 15:38:16 views 831
  



नई दिल्ली। आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती (Repo Rate Cut) की है। रेपो रेट का सीधा असर आपको लोन की ईएमआई (Home Loan EMI) पर पड़ता है। चलिए जानते हैं कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती आने से आपके होम लोन की ईएमआई कितनी कम हो जाएगी।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हमने नीचे कैलकुलेशन में एसबीआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया है। रेपो रेट में कटौती से पहले एसबीआई का ब्याज दर 7.50 फीसदी चल रहा था। अगर बैंक ब्याज दर में 0.25 फीसदी की ही कटौती करती है, तो चलिए जानते हैं कि आपके होम लोन की ईएमआई कितनी कम हो जाएगी।  
Repo Rate Cut: कितनी कम होगी EMI?

होम लोन

अभी ईएमआई

कितनी होगी ईएमआई

बचत

30 लाख रुपये

₹20,976

₹20,465

₹511

50 लाख रुपये

₹34,961

₹34,109

₹852

70 लाख रुपये

₹48,945

₹47,752

₹1193

30 लाख रुपये

30 साल के लिए अगर 30 लाख रुपये का लोन लिया जाता है, तो उसे 7.25 फीसदी के हिसाब से हर महीने 20,485 रुपये देने होंगे। 7.50 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से अभी 20,976 रुपये ईएमआई देनी होती है। अगर ब्याज कम हुआ तो आप 511 रुपये प्रतिमाह की बचत कर लेंगे।  
50 लाख रुपये

ऐसी ही अगर कोई व्यक्ति 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन लेता है, तो उसे 7.25 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 34,109 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। अभी आपको 7.50 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको हर महीने 34,961 रुपये ईएमआई देनी होती है। अगर आपका ब्याज दर कम होता है, तो आप हर महीने 852 रुपये की बचत कर लेंगे।  
70 लाख रुपये

ऐसी ही अगर कोई व्यक्ति 30 साल के लिए 70 लाख रुपये का लोन लेता है, तो उसे 7.25 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 47,752 रुपये प्रति माह देने होंगे। अभी 70 लाख रुपये के होम लोन पर 48,945 रुपये प्रति माह देने होंगे। इस तरह से आप 1193 रुपये प्रति माह की बचत कर लेंगे।  
RBI Repo Rate: कब-कब कितना हुआ बदलाव?
तारीखरेपो रेटबदलाव
7 फरवरी6.25%-0.25%
9 अप्रैल6.00%-0.25%
6 जून5.50%-0.50%
अगस्त5.50%कोई बदलाव नहीं
1 अक्टूबर5.50%कोई बदलाव नहीं



सोर्स- बैंक बाजार   
यह भी पढ़ें:-Repo Rate Cut: RBI का आम आदमी को तोहफा, ब्याज दरों में 0.25% की कटौती; EMI का बोझ होगा कम
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152743

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com