सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून: रायपुर स्थित लाडपुर तिराहा के निकट एक नौजवान युवक का शव संदिग्ध हालत में जंगल के बीच में पड़ा मिला। सूचना पर रायपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से नशे के इंजेक्शन, स्मैक व स्मैक का सेवन करने में इस्तेमाल सिल्वर फायल पेपर बरामद हुआ। अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग पाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रायपुर थाने को सूचना मिली कि लाडपुर तिराहा रायपुर के सामने वन विभाग की भूमि में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां करीब 20-22 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा था, जिसके आस-पास पुलिस टीम को नशीले इंजेक्शन, स्मैक व स्मैक का सेवन करने में इस्तेमाल सिल्वर फायल पेपर बरामद हुआ।
मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई। काफी छानबीन करने पर मृतक की शिनाख्त क्षितिज उर्फ ध्रुव रावत निवासी नकरौंदा मोड़ हर्रावाला, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि क्षितिज नशे का आदी था तथा नशे की लत के चलते अकसर घर से बाहर रहता था। कुछ समय पहले स्वजनों ने उसे नशे छुड़ाने के लिए नशामुक्ति केंद्र भेजा, लेकिन वह वहां से भी भागकर वापस आ गया।
पिता कैंसर मरीज, हालत गंभीर
एसपी ने बताया कि मृतक युवक के पिता भी कैंसर के मरीज हैं और उनकी हालत भी काफी गंभीर है। वह अधिक बताने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा करने के लिए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। घटनास्थल व शव के निरीक्षण से प्रथमदृष्टया युवक की मृत्यु में कोई संदिग्धता प्रकाश में नहीं आर्द है। पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी। घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बहू के शव को एंबुलेंस में छोड़कर भागे, पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें- कार की डिक्की में शव, बीच रास्ते पुटकी में चाय की चुस्की... हर्ष ने Bokaro Police को सुनाई हत्या की सनसनीखेज दास्तां |