cy520520 • 2025-12-4 00:09:19 • views 59
सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर श्री टाकीज कट के पास मंगलवार रात सवारी उतार रही रोडवेज बस में ट्राेला ने टक्कर मार दी। बस के टकराने से आगे खड़ा ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में यात्री बाल-बाल बचे। ऑटो में बैठ रहे एक यात्री के पैर में चोट आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कानपुर से सवारी लेकर आगरा पहुंची रोडवेज बस मंगलवार रात 11 बजे नेशनल हाईवे पर श्री टाकीज कट के पास सवारी उतार रही थी। तभी ट्राेला ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस आगे बढ़ गई और सवारी बैठाने के लिए खड़े ऑटो से टकरा गई।
यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही वहां तैनात पुलिसकर्मी मौके पर आ गए। यात्रियों को सकुशल पाकर सभी ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से उतरकर ऑटो में बैठ रहे एक यात्री के पैर में हल्की चोट लगी।
उसे साथ के लोग निजी डाक्टर के यहां उसे ले गए। हादसे के बाद ट्राेला को छोड़कर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ट्राेला के नंबर के जरिए उसके मालिक और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटी रही है। |
|