आमिर खान और इमरान खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने तू या जाने ना... फिल्म से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) को भला कौन भूल सकता है। लंबे समय से इमरान बॉलीवुड में कमबैक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म की आधिकारिक पुष्टि हो गई है और ये भी क्लियर हो गया है कि एक बार फिर से वह अपने मामा की फिल्म से वापसी करने के लिए तैयार हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फिल्म का नाम हैप्पी पटेल (Happy Patel) है, जिसका डायरेक्शन स्टैंड कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने किया है। बुधवार को इस मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो मेकर्स की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमें इमरान की झलक देखने को मिली है।
हैप्पी पटेल में नजर आएंगे इमरान
10 सालों के लंबे अंतराल के बाद इमरान खान हिंदी सिनेमा दोबारा से लौटने के लिए तैयार हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म हैप्पी पटेल के अनाउंसमेंट वीडियो को आमिर खान के प्रोडेक्शन हाउस के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में फिल्म के निर्माता आमिर खान और निर्देशक वीर दास नजर आ रहे हैं। अंत में फिल्म के किरदारों की झलक दिखाई गई है, जिसमें वीर दास, आमिर खान, मोना सिंह और इमरान खान नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ये है हटके अनाउंसमेंट! Aamir Khan की नई फिल्म का ऐलान, हीरो-हीरोइन देख उड़ जाएंगे होश!
इससे अब ये साफ हो गया कि इमरान एक्टिंग की दुनिया में अपने मामा की मूवी से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह जाने तू या जाने ना और देल्ही बेली से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं, जिनका निर्माण आमिर खान के बैनर तले हुए था। आखिरी बार बतौर एक्टर इमरान खान साल 2015 में आई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे।
From \“Kya BANAYA \“ to \“KYA BANAYA 🤩\“
Get ready for a wild ride of comedy, action, romance, and some spy stuff as well.
Happy Patel: Khatarnak Jasoos, in theatres only from January 16, 2026.@thevirdas #MithaliParker #MonaSingh #SharibHasmi #SrishtiTawde pic.twitter.com/NvCwUzxpb0 — Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) December 3, 2025
इसके अलावा गौर किया जाए हैप्पी पटेल की रिलीज डेट की तरफ तो 16 जनवरी 2026 को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इस कारण सिनेमा से दूर रहे थे इमरान
दरअसल इमरान खान का हिंदी सिनेमा से दूर रहने का कारण निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल थी। वह डिप्रेशन से जूझने लगे थे और इसके बाद उनका पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक हो गया था। इस तरह से एक्टर का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गय था। हालांकि, अब वह शोबिज की दुनिया में कमबैक के लिए रेडी हैं।
यह भी पढ़ें- OTT पर रिलीज होगी इमरान खान की कमबैक फिल्म, संग नजर आएगी ये हसीना |