Ruturaj Gaikwad ने जड़ा अपने वनडे करियर का पहला शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रायपुर में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे गायकवाड़ ने 77 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोक डाला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने वनडे में साल 2022 में 6 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद से वह अब तक शतक नहीं ठोक सके थे। आज यानी 3 दिसंबर 2025 को ऋतुराज गायकवाड़ ने 1154 दिनों के लंबे इंतजार को खत्म किया और वनडे में अपना पहला शतक जड़ डाला। खास बात ये रही कि शतक भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा, जिनके खिलाफ उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से डेब्यू किया था।
Ruturaj Gaikwad ने जड़ा अपने वनडे करियर का पहला शतक दरअसल, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने रायपुर वनडे में मिडिल ओवर में केशव महाराज के एक ओवर में 16 रन लेकर उनकी धुनाई की। वहां से गायकवाड़ पीछे नहीं मुड़े और लगातार बाउंड्री लगाते हुए शतक तक पहुंचे। गायकवाड़ ने विराट कोहली के साथ मिलकर 195 रन की साझेदारी की और टीम को एक मजबूती देने का काम किया।
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे में उतना मौका नहीं मिलता, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते उन्हें इस सीरीज में मौका मिला। हालांकि, पहले वनडे मैच में 8 रन बनाकर आउट हुए थे, जिसके बाद उनकी आलोचना की जा रही थी और फैंस ऋषभ पंत की मांग कर रहे थे, लेकिन दूसरे वनडे में शतक ठोककर गायकवाड़ ने अब आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
गायकवाड़ को मौका, बेंच गर्म कर रहे ये दो खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आज के मैच में रन बनाने बेहद जरूरी था, क्योंकि उनकी पोजिशन के लिए दो खिलाड़ी और तैयार हैं। ऋषभ पंत और तिलक वर्मा को दूसरे वनडे में भी बेंच पर बिठाया गया, जो आमतौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI Live Score: विराट कोहली का बैक-टू-बैक शतक, 300 रन के करीब भारत का स्कोर
यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: एक और टॉस और बदनामी का धब्बा! Team India सिक्के की जंग में 20वीं बार निकली फिसड्डी |