घर में घुसकर मारपीट मामले में दूसरा आरोपित गिरफ्तार (File Photo)
संवाद सहयोगी, सिरसा। थाना बड़ागुढ़ा पुलिस ने घर में हुई मारपीट मामले में दूसरे आरोपित हरमन्दर सिंह उर्फ पपा निवासी रघुआना जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मलकीत सिंह निवासी रघुआना जिला सिरसा ने बताया कि गत 11 अगस्त को देर रात घर में घुसकर आरोपितों ने उसके सिर पर ईंट-पत्थर से वार किए तथा घरवालों व आसपास के लोगों को धमकाकर जान से मारने की बात कहकर फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मलकीत सिंह के बयान पर थाना बड़ागुढ़ा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस अभियोग में पहले ही एक आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका था।
जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया जा चुका है। पुलिस ने तत्परता दिखाते दूसरे आरोपित हरमंदर सिंह उर्फ पपा निवासी रघुआना जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया। |