deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी में धान खरीद के न‍ियमों ने बड़ा बदलाव, योगी सरकार ने शुरू की ये नई व्यवस्था

deltin33 2025-10-4 15:06:06 views 1268

  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो





राम मिश्रा, रोजा। धान खरीद में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार शासन ने तकनीक का सहारा लिया है। किसान व केंद्र प्रभारियों की आंखों की स्कैनिंग के बाद ही तौल हो सकेगी। अगर इन दोनों के स्थान पर कोई भी बिक्री या खरीद का प्रयास करेगा तो सिस्टम उसे रोक देगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब तक धान क्रय केंद्रों पर ई-पाप मशीन के माध्यम से ही खरीद होती थी। इसमें आधार सत्यापन के लिए अंगुली या अंगूठे का निशान लिया जाता था। उसके बाद ही तौल होती थी, लेकिन कई बार बुजुर्ग किसानों की अंगुलियों के निशान साफ नहीं आने या चोट के कारण उन्हें बैरंग कर दिया जाता था या फिर इसके आधार पर तौल में उन्हें नियम से छूट दे दी जाती थी, जिसकी आड़ में माफिया भी फायदा उठाते थे।



केंद्र प्रभारियों के स्थान पर खरीद में दूसरे लोगों के भी क्रय केंद्रों पर सक्रिय रहने व तौल करने के मामले सामने आए। इस तरह की गड़बड़ियों को रोकने के लिए शासन ने इस बार ई-पाप मशीन में नया फीचर जोड़ा गया है, जिसके तहत आंख की पुतली (आइरिस) स्कैन करके ही धान की खरीद की प्रक्रिया की जा सकेगी। जिससे किसानों को अंगुली या अंगूठे की छाप देने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे फर्जीवाड़े पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।



खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले केंद्र प्रभारी अपनी आंख की पुतली स्कैन कर मशीन को सक्रिय करेगा। उसके बाद किसान की पुतली की स्कैनिंग होगी। दोनों का मिलान होने के बाद तौल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे किसानों को भुगतान में होने वाली देरी भी नहीं होगी। क्योंकि पूर्व पहले कई बार सत्यापन विफल होने के कारण खरीद आनलाइन पोर्टल पर अंकित नहीं हो पाती थी, जिस कारण किसानों को भुगतान में समय लगता था।



यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में योगी सरकार ने 15 महिलाओं को दिया खास तरह का ये चेक, 8 को घरौनी का अधिकार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
71333