यवाला में रेलवे फाटक की केबल टूटने से ट्रैक पर फंसे वाहन
संवाद सूत्र, जागरण देहरादून। रायवाला में रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक को उठाने और गिराने वाली केबल अचानक टूट गयी, जिससे दोनों फाटक के बीच में ट्रैक पर कई वाहन फंस गए। तभी वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस और योग नगरी-हावड़ा के गुजरने का समय हो गया, जिससे कुछ समय के लिए राहगीरों की सांसे अटक गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना सोमवार रात्रि करीब 9:30 बजे की है। आनंद विहार से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दून ट्रैक पर और ऋषिकेश से हावड़ा जा रही योगनगरी एक्सप्रेस ऋषिकेश ट्रैक पर लगभग एक साथ रायवाला जंक्शन पर पहुंचने वाली थी, जिसके फाटक कर्मी फाटक को बंद करने की तैयारी में था, उसने जैसे ही फाटक डाउन करना शुरू किया, अचानक केबल टूट गयी।
इस बीच सड़क पार कर रहे कई दुपहिया और चौपहिया वाहन दोनों फाटक के बीच में ही फंस गए। अब जिस पटरी पर ट्रेन को आना था उस पर कार व मोटरसाइकिल खड़ी थीं। वहीं, राहगीर भी भयभीत हो उठे। तभी फाटक पर तैनात कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फंसे हुए वाहनों को बाहर निकालने में मदद की और बमुश्किल फाटक को ऊंचा कर वाहनों को निकलवाया।
सूचना पर जीआरपी रायवाला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। समय रहते सभी वाहनों को हटा दिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों में बढ़ा विंटर डायरिया का खतरा, ऐसे करें बचाव |