राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले के लिए आवंटित किया बजट।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही गरीब और असहाय लोगों को राहत देने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बार जनपद के लिए कुल 22 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। जिले में ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तहसील के प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं गांवों में भी ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां रात में लोगों की आवाजाही अधिक होती है।
जिला प्रशासन के अनुसार आवंटित बजट को चारों तहसीलों में उनकी जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और आवश्यकता के अनुसार बांटा जाएगा, ताकि प्रत्येक क्षेत्र में ठंड से राहत पहुंचाई जा सके।
प्राथमिक योजना के तहत सभी तहसीलों को अलाव के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। यदि किसी क्षेत्र में अतिरिक्त आवश्यकता होगी, तो वहां और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित तहसीलदारों को प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
कंबल वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जनपद स्तर पर टेंडर जारी किया जाएगा। चयनित फर्म के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें बाद में ब्लाक और तहसील प्रशासन जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा।
जनपद में अलाव व कंबल वितरित करने के लिए 22 लाख रुपये का बजट शासन से मिला है। इसमें 20 लाख रुपये के कंबल के लिए टेंडर निकाला जाएगा और अलाव के लिए प्रत्येक तहसील को 50-50 हजार रुपये आवंटित होंगे। आवश्यकता होने पर और दिया जाएगा। -डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व। |