तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में रविवार को एक खौफनाक घटना घटी, जिसमें कोयंबटूर के एक महिला हॉस्टल में एक महिला की उसके अलग रह रहे पति ने हत्या कर दी। बालमुर्गन नाम का व्यक्ति ने चुपचाप एक दरांती लेकर बिल्डिंग में घुसा और लोगों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। पीड़िता श्रीप्रिया शहर की एक निजी कंपनी में काम करते हुए हॉस्टल में रह रही थी। वह कुछ समय पहले ही अपने पति से अलग हो गई थी।
रविवार दोपहर को बालामुरुगन उससे मिलने हॉस्टल आया, लेकिन मुलाकात जल्द ही विवाद में बदल गई और उसने उस पर हमला कर दिया। उसने कथित तौर पर दरांती निकाली और श्रीप्रिया पर बार-बार हमला किया, जिससे उसे घातक और गंभीर चोटें आईं। अचानक हुए हमले से हॉस्टल में दहशत फैल गई और कई लोगों को सुरक्षित बचने के लिए बाहर भागना पड़ा।
बालामुरुगन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ सेल्फी ली और उसे अपने WhatsApp स्टेटस पर अपलोड भी कर दिया, और दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसे “धोखा“ दिया है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/parliament-winter-session-2025-kiren-rijiju-vs-mallikarjun-kharge-heated-debate-in-rajya-sabha-over-jagdeep-dhankhar-article-2298219.html]Parliament Winter Session: \“अपमान करने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल\“; धनखड़ को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/what-did-pm-modi-say-to-the-opposition-in-his-address-today-before-the-winter-session-of-parliament-videoshow-2298288.html]शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले PM Modi की विपक्ष को नसीहत अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chief-of-all-india-imam-association-maulana-sajid-rashidi-opposed-the-statements-of-maulana-madani-watch-video-to-know-what-did-he-say-videoshow-2298276.html]मौलाना ने कर दिया मौलाना का विरोध अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:54 PM
उस आदमी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश भी नहीं की। वह तब तक वहीं रहा जब तक पुलिस ने आकर उसे हिरासत में नहीं ले लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई दरांती मौके से बरामद कर ली गई। फिर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
शुरआती जांच के अनुसार, बालामुरुगन को अपनी पत्नी पर किसी और व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था। मामले की आगे जांच चल रही है।
तमिलनाडु के शिवगंगा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कम से कम 11 लोगों की मौत |