कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 से पहले अहमदाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज (फोटो सोर्स- पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में शनिवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटेरा इलाके में कई घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव के पास बनने वाली नई सड़क को जगह मिल सके। हाल ही में अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है, जिसके बाद तैयारियां तेज हो गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मोटेरा क्षेत्र में 30 ढांचे ढहाए
अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के पश्चिमी जोन की एस्टेट विभाग टीम ने भारी मशीनों की मदद से कुल 30 आवासीय और वाणिज्यिक ढांचों को हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा भी तैनात रही ताकि किसी तरह का विरोध न हो। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी ढांचे सड़क निर्माण में बाधा पैदा कर रहे थे।
कनेक्टिविटी होगी बेहतर
उप TDO पश्चिमी जोन, महेश टबियार ने बताया कि इन्हें हटाने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास नई सड़क बनाई जा सकेगी। इससे सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव तक पहुंचना आसान होगा। यह एंक्लेव एक बड़ा मल्टी-वेन्यू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा, जिसे 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया जा रहा है।
रेलवे का बड़ा अपडेट: स्लीपर यात्रियों को राहत, जनवरी 2026 से शुरू होगी बेडरोल सुविधा |