deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

LUCC Scam: देहरादून में करोड़ों का घोटाला, अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ का भी नाम

Chikheang 2025-11-28 19:06:59 views 446

  

दोनों अभिनेताओं को सोसाइटी का ब्रांड एंबेस्डर बताते हुए पीड़ितों ने दिया निवेश का झांसा। प्रतीकात्‍मक



-
- मुकदमे दर्ज होने के बाद विदेश भाग गया मुख्य आरोपित, ब्लू कार्नर व लुक एलओसी जारी
-----------
सोबन सिंह गुसांई, देहरादून। बहुचर्चित द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) घोटाले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। देहरादून के रायपुर थाने में दर्ज 6.27 करोड़ के एक मुकदमे में फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ में नामदज किया है। अब सीबीआइ की ओर से दर्ज मुकदमे में दोनों अभिनेताओं को आरोपितों की सूची में शामिल किया है। ठगी करने के मकसद से आरोपितों ने पीड़ितों को बताया कि सोसाइटी भारत सरकार के अधीन पंजीकृत संस्था है, जिसके ब्रांड एंबेस्डर फिल्म अभिनेता आलोक नाथ व श्रेयस तलपड़े हैं। आरोपितों के झांसे में आकर पीड़ितों ने करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस मामले में पूर्व से जांच कर रही सीबीसीआइडी की एक टीम गत दिनों पूर्व अभिनेता श्रेयस तलपड़े के घर मुंबई पहुंची थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रेयस तलपड़े ने सर्वोच्च न्यायालय से गिरफ्तारी से स्टे ले लिया। सोसाइटी बहु राज्य सहकारी समिति के अंतर्गत पंजीकृत थी और इसका कार्यक्षेत्र उत्तर प्रदेश व दिल्ली राज्यों तक ही सीमिति था। इसके बावजूद समिति ने उत्तराखंड के कई जिलों में कई शाखा कार्यालय व सुविधा केंद्र खोल और उच्च रिटर्न व नियमित लाभांश का आश्वासन देकर जनता से धनराशि जुटाई। घोटाले का मुख्य आरोपित समीर अग्रवाल है, जोकि करोड़ों का घोटाला करके विदेश फरार हो गया। उसके विरुद्ध ब्लू कार्नर नोटिस और लुक आउट नोटिस जारी किए गए हैँ।
कोटद्वार में दर्ज हुआ था पहला मुकदमा

एलयूसीसी घोटाले का पहला मुकदमा कोतवाली कोटद्वार में तृप्ति नेगी की तहरीर पर दर्ज हुआ था। पीड़ित ने बताया कि वह एलयूसीसी शाखा दुगड्डा पौड़ी गढ़वाल सब कार्यालय दुर्गापुर कोटद्वार में एजेंट के रूप में अगस्त 2022 से कार्य कर रही है। आरोपितों ने उन्हें पूर्ण विश्वसनीय कंपनी बताते हुए विश्वास में लिया। उन्होंने आरडी योजना के अंतर्गत् 33 आरडी खुलवाई। इनका प्रतिमाह की किश्तें लगातार फरवरी 2024 तक जमा कराई। जब उन्हाेंने पासबुक में एंट्री कराई तो पता चला कि कई महीनों से उनकी ओर से दी गई किश्त जमा ही नहीं की गई। जब उन्होंने कंपनी के मैनेजर व कैशियर प्रज्ञा रावत से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पुलिस को सीबीआइ का सहयोग करने के आदेश

उच्च न्यायालय की ओर से इस मामले में सीबीआइ का सहयोग करने के लिए उत्तराखंड पुलिस को आदेश जारी किए हैँ। कोर्ट ने उत्तराखंड पुलिस को आदेश दिए हैं कि सीबीआइ को अपेक्षित जनशक्ति उपलब्ध कराएं। इसमें जांच करने और सहायता करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, कंप्यूटर, टाइपिंग व रिकार्ड रखरखाव में कुशल तकनीकी कर्मचारी, डोवर के साथ-साथ सरकारी वाहन और जांच के दौरान कार्यालय स्थान और आवास के रूप में कार्य करने के लिए उपयुक्त राज्य आवास या गेस्ट हाउस परिसर शामिल हैं।
इनको बनाया गया है आरोपित

- गिरीश चंद सिंह निवासी बापूग्राम ऋषिकेश
- उर्मिला बिष्ट निवासी मीरा नगर ऋषिकेश
- जगमोहन बिष्ट निवासी मीरा नगर ऋषिकेश
- अनीता नेगी निवासी 20 बीघा बापूनगर ऋषिकेश
- समीर अग्रवाल निवासी घंसोली नवी मुंबई महाराष्ट्र
- शबाब हुसैन निवासी ओराई जिला जलौन उत्तर प्रदेश
- आरके सेठी निवासी दादर, मुंबई, महाराष्ट्र
- संजय मुदगिल निवासी भांजल अपर, ऊना सदर हिमाचल प्रदेश
- श्रेयर्स तलपड़े
- आलोक नाथ निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र
- उत्तम कुमार निवासी चित्रगुप्त नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश
- माया राजपूत निवासी चित्रगुप्त नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश
- पारितोष पंत निवासी सिद्धूवाला वसंत विहार देहरादून
- दिनेश सिंह चेयरमैन एलयूसीसी निवासी नगर पालिका परिषद लोनी गाजियाबाद
- विनीता भट्ट महिला निदेशक एलयूसीसी श्यामपुर ऋषिकेश
- तरुण मौर्य निवासी ऋषिकेश देहरादून
- बिमला सक्सेना निवासी ओल्ड पिक्चर हाल पावर हाउस पौड़ी
- शैलेंद्र ब्रांच मैनेजर जोशीमठ, चमोली
- ममता भंडारी ब्रांच मैनेजर एलयूसीसी निवासी खदरी श्यामपुर
- विनीत सिंह निवासी प्रेमनगर देहरादून
- प्रज्ञा रावत निवासी मोटाढाक, कोटद्वार
- सरोजरी बिष्ट निवासी नंदपुर कोटद्वार
- सोनिया रावत निवासी मवाकोट कोटद्वार
- हरेंद्र सिंह निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
- प्रकाश सिंह भंडारी निवासी ऋषिकेश
- शिवानी निवासी मीरानगर जलौन उत्तर प्रदेश
- अरविंद खुशवाह निवासी जलौन उत्तर प्रदेश
- अजय कुमार निवासी जलौन उत्तर प्रदेश
- सबीर अली निवाीस लखीमपुर खेड़ी उत्तर प्रदेश
- राकेश कुमार निवासी बलरामपुर उत्तर प्रदेश
- रघुविंदर सिंह निवासी जलौन उत्तर प्रदेश
- संजीव कुमार निवासी उरई, जलौन उत्तर प्रदेश
- संतोष कुमार निवासी अहमदपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश
- शशिभूषण निवासी जलौन उत्तर प्रदेश
- द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थीप्ट सोसाइटी
- संगीता राणा निवासी रानीपोखरी, देहरादून
- विजेंद्र निवासी उखीमठ रुद्रप्रयाग
- इंदु उपाध्याय ब्रांच मैनेजर एलयूसीसी निवासी ऋषिकेश
- महेंद्र निवासी डाकपत्थर विकासनगर
- शम्मी निवासी डाकपत्थर, विकासनगर
- गोविंद वर्मा निवासी डाकपत्थर विकासनगर
- प्रकाश भंडारी निवासी ऋषिकेश
- नेहा भंडारी निवासी ऋषिकश
- मंजर हुसैन निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
- शुभम ममगाई निवासी रानीपोखरी, देहरादून
- हिमांशु शर्मा निवासी रानीपोखरी देहरादून
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
130475
Random