deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बदल गया फोन नंबर, तुरंत करें Google अकाउंट में अपडेट, वरना बढ़ सकता है खतरा; जानें तरीका

LHC0088 2025-11-28 14:37:13 views 928

  

Google अकाउंट में अपना नया नंबर अपडेट करने का तरीका जानें।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google यूजर्स को अपने अकाउंट को फोन नंबर से वेरिफाई करने की सुविधा देता है। जब आप अपना ईमेल एड्रेस भूल जाते हैं, तब भी आप लिंक्ड फोन नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। लेकिन अगर नंबर एक्टिव नहीं है, तो ये सिक्योरिटी फीचर काम नहीं करेगा। इसलिए Google और Gmail अकाउंट को अपने करंट फोन नंबर से लिंक रखना जरूरी है। Google इसी नंबर पर वेरिफिकेशन कोड, पासवर्ड रिसेट लिंक और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अलर्ट भेजता है। नंबर का एक्सेस ना होने पर आपका अकाउंट लॉक भी हो सकता है। और अगर पुराना नंबर कोई और इस्तेमाल करने लगे, तो आपका अकाउंट रिस्क में पड़ सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Google अकाउंट पर अपना लिंक्ड फोन नंबर कैसे अपडेट करें?

अगर आप एक से ज्यादा अकाउंट मैनेज करते हैं या किसी नए देश में चले गए हैं, तो आपके Google अकाउंट और लिंक किए गए नंबर का ट्रैक खोना आम बात है। इसलिए, अकाउंट सिक्योरिटी और रिकवरी दोनों के लिए अपना फोन नंबर अपडेट करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने Google या Gmail अकाउंट से लिंक किए गए फोन नंबर को कैसे बदल सकते हैं।

  • myaccount.google.com पर जाएं और साइन इन करें या Gmail ऐप खोलें।
  • Gmail में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और Manage your Google Account सेलेक्ट करें।
  • साइड मेन्यू में Personal info टैब सेलेक्ट करें।
  • Contact info में जाएं और फिर Phone number चुनें।
  • साइट पर दिख रहे अपने फोन नंबर पर टैप करें और एडिट आइकॉन (पेंसिल) पर टैप करें।
  • अपना पासवर्ड और डिवाइस वेरिफाई करें, फिर Next पर टैप करें।
  • नया फोन नंबर एंटर करें।
  • Google SMS के जरिए एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।
  • कोड एंटर करें और वेरिफिकेशन पूरा करें।


अपडेट होने के बाद नया नंबर अकाउंट रिकवरी और वेरिफिकेशन के लिए लिंक्ड फोन नंबर के तौर पर दिखाई देगा। यूजर्स पुराने नंबर को Delete ऑप्शन पर टैप करके हटा भी सकते हैं, ताकि कोई कन्फ्यूजन या सिक्योरिटी रिस्क ना रहे।

  

Windows, Android, iPhone और iPad पर ये स्टेप्स लगभग एक जैसे ही हैं। हालांकि, नंबर बदलने के बाद, Google आपको पासवर्ड बदलने या अकाउंट रिकवरी जैसे कामों के लिए इसका इस्तेमाल करने की इजाजत देने में एक हफ्ते तक का समय ले सकता है।

अपने Google अकाउंट और Gmail में अपना फोन नंबर बदलने से ये सभी Google सर्विस में अपने आप अपडेट नहीं होता है। आपको Google Calendar और Chrome जैसे ऐप्स में इसे मैनुअली अपडेट करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Geyser Tips: सर्दियों में गीजर कब ऑन करना सही? बिजली बिल भी नहीं बढ़ेगा और गर्म पानी भी मिलेगा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127085
Random