deltin33 • 2025-11-28 12:47:24 • views 589
Blind Women T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 नवंबर) को दिल्ली में अपने आवास पर पहले T20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। टीम ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर शुरूआती ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। महिला सीनियर टीम के वनडे विश्व कप में पहला खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
ब्लाइंड टीम की सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑटोग्राफ वाला बल्ला गिफ्ट में दिया। प्रधानमंत्री ने भी टीम के लिए एक गेंद पर अपने सिग्नेचर किए। इससे पहले पीएम मोदी ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की थी।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा था, “पहला ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को बधाई। इससे भी अधिक सराहनीय बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहीं।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-congress-crisis-kharge-rahul-meets-amid-siddaramaiah-vs-dk-shivakumar-row-conflict-over-promise-article-2295938.html]Siddaramaiah vs DK Shivakumar: कर्नाटक में सीएम को लेकर खींचतान तेज, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच \“वचन\“ को लेकर टकराव अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 8:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-aqi-level-today-air-quality-remains-very-poor-for-the-15th-consecutive-day-aqi-in-the-capital-rising-to-377-article-2295888.html]Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा लगातार 15वें दिन भी \“बेहद खराब\“, राजधानी में AQI बढ़कर 377 हुआ अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 7:45 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ajit-pawar-makes-a-big-claim-saying-11-lakh-names-in-mumbai-voter-list-are-fake-article-2295884.html]अजित पवार का बड़ा दावा, बोले- मुंबई की वोटर लिस्ट में 11 लाख नाम फर्जी अपडेटेड Nov 28, 2025 पर 7:37 AM
उन्होंने कहा, “यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है। यह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है। प्रत्येक खिलाड़ी एक चैंपियन है। टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।“
It was a delight to host the Indian Blind Women’s Cricket Team that won the Blind Women’s T20 World Cup! They shared their experiences, which were very inspiring indeed. pic.twitter.com/ar6SuQWHC9 — Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2025
न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे PM मोदी ने गुरुवार को पूरी ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को लड्डू की प्लेट देकर बधाई दी। PM मोदी ने क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने भी टीम के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की।
It was a delight to host the Indian Blind Women’s Cricket Team that won the Blind Women’s T20 World Cup! They shared their experiences, which were very inspiring indeed. pic.twitter.com/ar6SuQWHC9 — Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2025
दीपिका टीसी की लीडरशिप में भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने पूरे T20 सीजन में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत के गेंदबाजों ने नेपाल टीम को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त दबदबे का नतीजा यह हुआ कि नेपाल की टीम अपनी पूरी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री ही लगा पाई।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi hosted the Indian Blind Women\“s Cricket Team, winners of the inaugural T20 World Cup, at his residence at Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/MLyztn5c4X — ANI (@ANI) November 27, 2025
फुला सरेन ने भारतीय टीम की जीम में अहम भूमिका निभाई। वह 44 रन पर नाबाद रहीं। पूरी भारतीय टीम ने सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। करुणा के ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 42 रन बनाए। इससे पहले T20 सीजन के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। जबकि पाकिस्तान नेपाल के सामने हार गया था।
ये भी पढ़ें- Bihar Job News: बिहार में 1 करोड़ नौकरी के वादे पर काम शुरू! 31 दिसंबर की डेडलाइन तय, सीएम नीतीश कुमार ने दिए बड़े आदेश |
|