deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP डी. दीक्षा शर्मा ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर; 26 का बदला थाना

cy520520 16 min. ago views 1010

  



जागरण संवाददाता, हमीरपुर। निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद पुलिस अधीक्षक डी. दीक्षा शर्मा ने जिले के अलग अलग थानों में तैनात तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए 26 सिपाहियों को इधर से उधर किया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। एसपी ने बताया कि बीते चार वर्षों से जो सिपाही थानों में जमें थे। उन्हें हटाकर उनके स्थान पर दूसरों को तैनाती दी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बुधवार की रात एसपी ने बताया कि थाना चिकासी के आरक्षी शिवम कुमार यादव, जलालपुर के प्रदीप यादव व जरिया के मनोज यादव को लाइन हाजिर किया गया है।

इसके अलावा सदर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रामायण प्रसाद को सदर मालखाना हमीरपुर, सदर कोतवाी के विवेक कुमार को सुमेरपुर थाना, चंद्रवीर सिंह को मौदहा, अवनीश कुमार को बिवांर, अर्जुन सिंह को मझगवां, नंदलाल को जरिया, महिला सिपाही अर्चना माथुर को मौदहा, कुरारा थाना के कृष्ण कुमार शर्मा को जलालपुर, छोटे सिंह को सुमेरपुर से राठ, मंजू देवी को सुमेरपुर से राठ, निशा पाल को मौदहा से सिसोलर, अथुल रावत को बिवांर से चिकासी, विनीत कुमार सिंह को बिवांर से जरिया, छोटेलाल यादव को बिवांर से चिकासी, श्रवण कुमार को बिवांर से राठ, रंजन शाक्य को बिवांर से राठ, प्रिया कश्यप को बिवांर से सुमेरपुर, ज्ञानमती को सिसोलर से बिवांर, अंकित कुमार को राठ से बिवांर, प्रतीक कुमार राठौर को राठ से बिवांर, स्नेहलता को राठ से जरिया, नाजिया परवीन को राठ से जलालपुर, निशा देवी को राठ से सिसोलर, ओमप्रकाश निषाद को पुलिस लाइन से राठ, राहुल कुमार को पुलिस लाइन से पैरवी सेल, अम्बरीश कुमार को पुलिस लाइन से सम्मन सेल स्थानांतरित किया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126038