जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से दिल्ली-एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। अभी ग्रेप-1 और 2 की पाबंदियां लागू रहेंगी। ये पाबंदी हटने से लोगों ने राहत ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, अब निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे। इस बीच प्रदूषण की राेकथाम को लेकर संयुक्त टीम की ओर से एक दिन पहले परनाला गांव में निजामपुर रोड पर अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक की पांच यूनिट पकड़ी गई थी। सभी को नोटिस जारी कर बंद करने के निर्देश दिए।
टीम में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एसडीओ अमित, नगर परिषद से एमई जोगिंद्र सिंधु, सिंचाई विभाग से एसडीओ नवीन कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग से जेई दीपक के अलावा बिजली निगम और पुलिसकर्मी शामिल रहे। पकड़ी गई यूनिटों में प्लास्टिक को वाश किया जा रहा था। इसके कारण काफी प्रदूषण फैल रहा था। इनमें प्रदूषण की रोकथाम के लिए काेई व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में बिजली निगम को इन यूनिटों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए।
नप की टीम ने दो दिन पहले भी की थी कार्रवाई
नगर परिषद की टीम ने साेमवार को शहर के विवेकानंद नगर में ट्रांसफार्मर की एक फैक्ट्री को लेकर आई शिकायत पर संज्ञान लिया था। फैक्ट्री मालिक को चेताया गया था कि यहां पर लोगों को जो दिक्कत है वह दूर होनी चाहिए और नियमों का पालन होना चाहिए या फिर फैक्ट्री को यहां से शिफ्ट किया जाए। इसके बाद टीम ने झज्जर रोड पर कृष्णा नगर का दौरा किया था। यहां पर प्लास्टिक वेस्ट के खुले में बनाए गए गोदाम को बंद करने के लिए चेतावनी दी गई थी।
यह भी पढ़ें- GRAP में बदलावों को लेकर विशेषज्ञों ने जताया असंतोष, प्रदूषण के स्थायी समाधान पर फोकस करने की दी सलाह
प्रदूषण का स्तर तीन दिनों से 300 से नीचे
क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर अब तीन दिनों से 300 से नीचे आ गया है। सीपीसीबी की ओर से जारी बुलेटिन में बुधवार की शाम को एक्यूआई का औसतन स्तर 222 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 276 था। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि प्रदूषण कुछ कम होने से ग्रेप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं। पिछले पांच दिनों की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति
दिनांक AQI मान
22 नवंबर
292
23 नवंबर
392
24 नवंबर
298
25 नवंबर
276
26 नवंबर
222
|