deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Taj Mahal के शहर में मनाइए नए साल का जश्न, होटल इंडस्ट्री ने कर रखी है तैयारी

deltin33 2025-11-27 02:18:12 views 984

  

ताजमहल।



जागरण संवाददाता, आगरा। शहर में अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन को नवंबर में सहालग का खूब साथ मिला। डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते प्रचलन से शुभ मुहूर्त की तिथियों में होटलों में खूब धूम-धड़ाका हुआ।

दिसंबर में साया कम है और 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने से शुभ कार्य रुक जाएंगे। इसके बाद फरवरी में शादियां शुरू होंगी। इसे देखते हुए पर्यटन कारोबारियों ने न्यू ईयर से बड़ी आस लगा रखी है। इसके लिए होटलों में तैयारियां चल रही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

20 दिसंबर से पांच जनवरी के मध्य अप्रवासी भारतीयों (एनआरआइ) का मूवमेंट बढ़ने से ताजमहल पर पर्यटक उमड़ते हैं। आगरा में मौसम अनुकूल होने से अक्टूबर से मार्च तक पर्यटन सीजन रहता है।

इस समयावधि में यहां भारतीय पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी अच्छी संख्या में आते हैं। नवंबर में 18, 22, 23, 24, 25 को शुभ मुहूर्त रहा। अभी 26, 27, 29 व 30 नवंबर को शुभ मुहूर्त हैं।

दिसंबर में 4, 10 और 11 को शुभ मुहूर्त हैं। 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा। इस दौरान शुभ काम नहीं होंगे। इसके बाद फरवरी में शादियां शुरू होंगी। साया की तिथियों में होटलों में कमरे का किराया सामान्य से डेढ़ से दो गुणा तक रहा।

शादियों की बुकिंग होने से पर्यटकों को सितारा होटलों में या तो कमरे मिले नहीं या महंगे मिले, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स के नोर्दन रीजन के चेयरमैन सुनील गुप्ता कहते हैं,  शहर में कई बड़े होटल खुल गए हैं, जिससे पर्यटकों के लिए कमरों की कमी नहीं होती है। 22 नवंबर को बड़ा सहालग होने से समस्या हुई थी। अब स्थिति सामान्य है।

20 दिसंबर से पांच जनवरी के मध्य न्यू ईयर पर पर्यटकों के अधिक संख्या में आने की स्थिति और फरवरी में सहालग होने से समस्या हो सकती है।

वहीं ली पैसेज टू इंडिया के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है, सहालग में आगरा ही नहीं, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर में सितारा होटलों में कमरों की अनुपलब्धता रही। कमरों का किराया डेढ़ से दो गुणा तक अधिक था।

नवंबर में पर्यटकों को होटल के कमरों का किराया अधिक होने से टूर पैकेज महंगे होने का हवाला देते हुए दिसंबर में यात्रा का सुझाव दिया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

610K

Threads

0

Posts

1810K

Credits

administrator

Credits
181201