जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भ्रामक खबरे प्रसारित करने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हनी पाठक प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने तहरीर दी कि आलोक शर्मा नाम व्यक्ति ने ट्विट्टर हेंडल से कानून व्यवस्था बिगाड़ने के उद्देश्य से फेक न्यूज प्रसारित की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित ने सोशल मीडिया ट्विटर में अपने ट्विटर हेंडल से देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध बच्चे के माध्यम से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करवाते हुए एक वीडियो पोस्ट प्रसारित की है।
आपत्तिजनक व भ्रामक खबर को फैलाकर आम जनमानस के मन में दूसरे दल व उनसे सम्बंधित व्यक्तियों के विरुद्ध काफी रोष है, जिससे उत्तराखण्ड राज्य की शांतिव्यवस्था भंग हो सकती है।
पोस्ट में जिसमें प्रधानमंत्री के फोटो को भी वीडियो में शामिल किया गया है व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है। डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |