deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Narkatiaganj vidhan sabha Chunav Result: नरकटियागंज विधानसभा में फिर लहराएगा BJP का झंडा या महागठबंधन लगाएगा सेंध

cy520520 2025-11-27 01:24:22 views 720

  



डिजिटल डेस्क, नरकटियागंज। नरकटियागंज विधानसभा सीट (Narkatiaganj vidhan sabha Election Result 2025) वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है और जिला पश्चिमी चम्पारन लगता है। बिहार में राजद और कांग्रेस गठबंधन के तहत भले ही चुनाव लड़ रही हो, लेकिन कुछ सीटों पर दोनों दलों ने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें से नरकटियागंज भी एक सीट है जहां राजद ने दीपक यादव (Deepak Yadav) और कांग्रेस ने शाश्वत केदार को चुनावी मैदान में उतारा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं, बीजेपी ने संजय पांडेय (Sanjay Pandey) को प्रत्याशी बनाकर दांव खेला है। राजद और कांग्रेस दोनों के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को नरकटियागंज सीट (Narkatiaganj election Result) पर कुल 68.10 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसके नतीजे शुक्रवार यानी 14 नवंबर को आ रहे हैं।
नरकटियागज विधानसभा के प्रत्याशी

  • दीपक यादव -राजद
  • मो.मोतिउर्रहमान -बसपा
  • शाश्वत केदार -कांग्रेस
  • संजय कुमार पांडेय -भाजपा
  • दिलशाद अहमद -भौजी जनता पार्टी
  • मोहम्मद राशीद अजीम -नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
  • मो. वसिउल्लाह -जनसुराज पार्टी
  • इश्तेयाक अहमद-निर्दलीय
  • ध्रप राम-निर्दलीय
  • माया देवी -निर्दलीय
  • राजेंद्र प्रसाद यादव-निर्दलीय
  • समीर सुनु -निर्दलीय

वर्ष 2020 का चुनाव परिणाम

नरकटियागंज विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 के चुनाव में बीजेपी की रश्मि वर्मा ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय वर्मा को 21134 वोटों से शिकस्त दी थी। चुनाव में रश्मि वर्मा को 75484 वोट और विनय वर्मा को 54350 मत मिले थे। इससे पहले 2015 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के विनय वर्मा विजयी रहे थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
125487