deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Aaj Ka Ank Jyotish 26 November 2025: इस मूलांक की तरक्की के साथ बढ़ेंगी जिम्मेदारियां, पढें आज की सलाह

Chikheang 2025-11-26 11:06:11 views 583

  

Aaj Ka Ank Jyotish 26 November 2025: आज का अंक राशिफल  



भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। आज अंक 8 का अनुशासन और अंक 1 का नया जोश मिलकर आपको अपने काम और लक्ष्यों को व्यवस्थित करने, और साफ दिमाग से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर 3 तक का (Today Numerology Horoscope 2025) अंक ज्योतिष राशिफल। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जन्मांक 1 (1, 10, 19, 28)

  


आज का 1 और 8 का टकराव आपको थोड़ा दबाव या गलत समझे जाने जैसा महसूस करा सकता है।

  • करियर: प्रगति तो होगी, पर जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। अपने सीनियर से बहस न करें।
  • रिश्ते: बात करते समय नरमी रखें, आपकी बात जरा सख्त लग सकती है।
  • शुभ रंग: गोल्ड
  • शुभ अंक: 1
  • संकल्प: “मैं स्पष्टता से नेतृत्व करता हूं और शांत मन से जवाब देता हूं।”
  • आज का सीख: “एक भावनात्मक पल आपको समझा सकता है कि समझदारी से बात करना कितना जरूरी है।”

जन्मांक 2 (2, 11, 20, 29)

  


आज भावनात्मक संतुलन सबसे जरूरी है।

  • करियर: ज्यादा सोचने के बजाय अपने दिल की सुनें। काम आसान हो जाएगा।
  • रिश्ते: किसी की तीखी बात को दिल पर न लें; आप नरमी से हालात संभाल लेंगे।
  • शुभ रंग: मोती सफेद
  • शुभ अंक: 2
  • संकल्प: “मैं शांति, इन्टूशन और सरल स्पष्टता चुनता हूं।”
  • आज का सीख: “आप किसी का ऐसा भावनात्मक बोझ हल्का कर सकते हैं जिसे वो खुद समझ नहीं पा रहे।”

जन्मांक 3 (3, 12, 21, 30)

  


आपकी रचनात्मकता आज अनुशासन के साथ मिलकर शानदार नतीजे दे सकती है।

  • करियर: प्लानिंग से काम करने, क्रिएटिव काम जैसे लिखने और साफ बातचीत से आज फायदा मिलेगा।
  • रिश्ते: मजाक या तानों से बचें। हल्की बातचीत भी खुशी ला सकती है।
  • शुभ रंग: पीला
  • शुभ अंक: 3
  • संकल्प: “मैं आत्मविश्वास और संतुलन के साथ अपनी बात कहता हूं।”
  • आज का सीख: “एक बातचीत आपको नया अवसर दिखा सकती है, जिसका आपने सोचा भी न था।”


यह भी पढ़ें- Weekly Numerology Horoscope: इस मूलांक को क्रिएटिव काम से होगा फायदा, बढ़ेगा आत्मविश्वास

यह भी पढ़ें- Weekly Numerology Horoscope: मूलांक 4 वालों को नए आइडियाज से मिलेंगे शानदार नतीजे, पढ़ें अंक राशिफल

यह अंकज्योतिष राशिफल Astropatri.com की विशेषज्ञ अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। प्रतिक्रिया हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128266
Random