जागरण संवाददाता, सीतापुर। मोहम्मदपुर कला के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर से की थी।
शिकायतों की जांच नामित अधिकारियों ने की। इसमें आरोपों की पुष्टि होने पर प्रधान के अधिकार सीज किए जाने के साथ सचिव को निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सचिव ने वर्ष 2023-24 का पंचम एवं 15वें वित्त का 1,69,620 रुपये भुगतान व्यक्तिगत खाते में कर दिया हैं। इसमें प्रधान की मिलीभगत है। जांच टीम ने शिकायत सही पाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सुशीला देवी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित करते हुए तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव चंद्र प्रकाश यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव वर्तमान समय में रामपुर मथुरा में तैनात हैं।
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रधान के अधिकार सीज करते हुए सचिव को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों की सूची जिले पर भेजी गई है। जिले से अनुमोदन मिलने के बाद विकास कार्याें के लिए तीन सदस्यीय समिति तय होगी।
-विकास कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी-पहला |