deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Ethiopian Volcanic Eruption: इथियोपिया में फूटे ज्वालामुखी से भारत के आसमान पर भी मंडरा रहा खतरा, दिल्ली के आसमान पर छा सकता है राख का गुबार

LHC0088 2025-11-25 17:47:21 views 963

Haile Gubbi Volcano Ethiopia: इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकला राख का विशाल बादल आज शाम पश्चिमी भारत के हिस्सों में प्रवेश कर सकती है। इंडियामेटस्काई वेदर (IndiaMetSky Weather) के हवाले से ANI ने रिपोर्ट किया कि यह राख का गुबार आज रात लगभग 10 बजे तक गुजरात से प्रवेश करेगा और फिर राजस्थान, उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की ओर बढ़ेगा। यह रात में हिमालयी बेल्ट के क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है।



राख के बादल की गति और सामग्री



ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न यह गुबार 15,000 से 25,000 फीट की ऊंचाई पर और कुछ क्षेत्रों में 45,000 फीट तक, 100-120 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर रहा है। ANI ने बताया कि इस बादल में ज्वालामुखी राख, सल्फर डाइऑक्साइड, और शीशे तथा चट्टान के बारीक कण शामिल हैं, जो विमानन और वायु गुणवत्ता दोनों के लिए खतरनाक हैं। इंडियामेटस्काई वेदर ने चेतावनी दी है कि राख के कारण आसमान अंधेरा और धुंधला हो सकता है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ethiopia-hayli-gubbi-volcano-erupts-after-12000-years-ash-is-flying-to-delhi-aqi-become-worse-flights-article-2292960.html]Ethiopian Volcano: 12,000 साल बाद फटा इथियोपिया हेली गुब्बी ज्वालामुखी! दिल्ली तक उड़ कर आ रही राख, राजधानी की हवा होगी और खराब?
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 12:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-spate-of-farmer-suicides-in-vidarbha-must-end-union-minister-nitin-gadkari-article-2292708.html]विदर्भ में किसानों की आत्महत्या का दौर खत्म होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-ayodhya-ram-mandir-dhwajarohan-ceremony-25-november-live-updates-cm-yogi-liveblog-2292634.html]Ram Mandir Dhwajarohan Live: \“राष्ट्र की प्रगति के लिए अपनी पहचान पर करना होगा गर्व और छोड़नी होगी गुलामी की मानसिकता\“: पीएम मोदी
अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 12:59 PM

फ्लाइट्स हो रही कैंसिल



मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस राख के बादल से उड़ानों में संभावित रूप से देरी हो सकती है और उड़ान का समय बढ़ सकता है। हालांकि, ANI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत आने वाली उड़ानों के लिए अभी तक कोई विशिष्ट चेतावनी जारी नहीं की गई है। इमेज में हेली गुब्बी क्षेत्र से गुजरात तक फैली राख की एक बड़ी लकीर दिखाई गई है, हालांकि बाद में विस्फोट का फैलाव कम हो गया है।



10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी



टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर (VAAC) ने ANI को बताया कि यह विस्फोट रविवार को सुबह 8:30 बजे यूटीसी (UTC) के आसपास शुरू हुआ, जो इस ज्वालामुखी की लगभग 10,000 सालों में पहली रिकॉर्ड की गई गतिविधि है। यह ज्वालामुखी इथियोपिया के एरटा एले रेंज में स्थित है और अनुमान है कि यह पिछली बार 10,000-12,000 साल पहले फटा था। शुरुआत में, राख का गुबार लाल सागर के पार ओमान और यमन की ओर चला गया था, लेकिन अब यह पूर्वी दिशा में मुड़ गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: niagara casino Next threads: holland america maasdam casino review
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124619