वंदे भारत एक्सप्रेस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के न्यायाधीश का हैंड बैग चोरी हो गया।
जासं, वाराणसी। मेरठ सिटी-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के न्यायाधीश का हैंड बैग चोरी हो गया। वे ट्रेन में एक्जीक्यूटिव श्रेणी में सफर कर रहे थे। कैंट जीआरपी मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
न्यायमूर्ति अनिल कुमार रविवार को गाड़ी संख्या-22490 मेरठ सिटी-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ई-वन कोच में लखनऊ से वाराणसी की यात्रा कर रहे थे। वाराणसी जंक्शन पर उतरने के दौरान वे अपना हैंडबैग सीट संख्या-27 पर ही भूल गए।
बताया कि फौरन इसका आभास होने पर वापस पहुंचे तो बैग नहीं मिला। उसमें हाईकोर्ट का आइकार्ड, बैंक कार्ड, चश्मा और कुछ नकदी समेत अन्य सामान रखे थे। जीआरपी के अनुसार कोच में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। हाल के दिनों में ट्रेनों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। |