चौटाला गांव में रतनपुरा रोड पर संदिग्ध अवस्था में मिला संगरिया की युवती का शव। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा)। चौटाला गांव में देर रात्रि रतनपुरा बाइपास पर संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौका पर पहुंची। शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह है मामला
देर रात्रि करीब 1.40 बजे रतनपुरा बाईपास के समीप पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के लिए वाहन चालक आया था। उसने युवती का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क के बीचों बीच पड़ा देखकर नजदीक स्थित ढाणी में सूचना दी। देर रात्रि तीन बजे पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौका पर पहुंची।
मृतका की पहचान पड़ोसी सूबे राजस्थान के संगरिया कस्बे की निवासी रेखा देवी के रूप में हुई है। मृतक के भाई संगरिया के वार्ड नंबर चार नजदीक शीतला माता मंदिर निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि वे चार बहन भाई थे। चार बहनों का देहांत हो चुका है। उसकी बहन रेखा की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व श्री मुक्तसर साहिब के गांव भारु निवासी बलजिंद्र के साथ हुई थी।new-delhi-city-health,दिल्ली आत्महत्या के मामले 2025, Delhi Suicide Rate 2025, Mental Health Centers in Delhi, Community Mental Health Centre, Free Mental Health Counseling in Delhi, डिप्रेशन का इलाज कहां कराएं दिल्ली, Delhi Depression Helpline Number, Mental Health Support, Post Covid in Delhi, Delhi government mental health scheme, कोरोना के बाद मानसिक तनाव, आत्महत्या रोकथाम योजना दिल्ली, Delhi news, Delhi health news, Psychiatrist Near Me Delhi Free, Mental Health Awareness, Campaign India, Delhi Suicide Preventio,Delhi news
शादी से एक बेटी माशू पैदा हुई। ससुराल पक्ष से अनबन के कारण बहन का तलाक हो गया था। वह मां-बाप के पुश्तैनी मकान वार्ड नंबर चार निवासी संगरिया में रहने लगी थी। रात्रि के समय करीब नौ बजे हर रोज घर में बिना बताए चली जाती थी।
30 सितंबर की रात्रि करीब नौ बजे बिना बताए रेखा घर से चली गई। एक अक्टूबर को सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली थी कि उसकी बहन की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
सूचना पाकर वह अपने भाई भूप राम तथा बहन प्रियंका के साथ रतनपुरा रोड पर पहुंचे थे। सदर थाना प्रभारी एसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के भाई सुरेंद्र के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 |