पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। (सांकेतिक तस्वीर)  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, हापुड़। दशहरा मेले की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। इस बार मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। आज यानी दो अक्टूबर 2025 को होने वाले दशहरा मेले के लिए शहर में भारी और हल्के वाहनों के लिए नया डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, ताकि शहर में यातायात सुचारू रहे और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि निजामपुर चेक पोस्ट से आने वाले सभी भारी वाहनों का दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन तातारपुर चौराहे से होकर शहर में प्रवेश करेंगे। मेले में आने वाले चार-पहिया वाहन केवल एसएसवी कॉलेज तक ही जा सकेंगे।  
 
यदि किसी को रामलीला ग्राउंड से आगे जाना है, तो उन्हें एसएसवी कॉलेज से यू-टर्न लेकर सोना पेट्रोल पंप (बुलंदशहर रोड) के रास्ते शहर में प्रवेश करना होगा।  
 
  
 
मेरठ रोड और गढ़ रोड से दिल्ली या गाजियाबाद की ओर जाने वाले सभी वाहनों को बुलंदशहर रोड पर सोना पेट्रोल पंप या तातारपुर चौराहे से होकर गुजरना होगा। रामलीला ग्राउंड की ओर अनावश्यक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।Vaibhav Suryavanshi, AUS U19 vs IND U19, IND U19 Vs AUS U19, India tour of australia u19, india u19 vs australia u19, vaibhav suryavanshi vs AUS U19, vedant trivedi, Deepesh Devendran, khilan patel, steven hogan, zed hollick, Australia U19, वैभव सूर्यवंशी, इंडिया अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19, वैभव, वेदांत त्रिवेदी     
मेले में उत्साह का माहौल  
 
दशहरा मेले के लिए हापुड़ शहर को भव्य रूप से सजाया गया है। रामलीला ग्राउंड पर रावण दहन का मुख्य आयोजन होगा, जिसमें हजारों लोग शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन ने मेले में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।  
 
  
 
पुलिस ने सभी नागरिकों और आगंतुकों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और डायवर्जन प्लान के अनुसार अपने वाहनों का संचालन करें। इससे न केवल मेले का आनंद लिया जा सकेगा, बल्कि शहर में यातायात की भीड़भाड़ और असुविधा से भी बचा जा सकेगा।  
 
  
 
  
 
  
 
   |