बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, देहरादून। टी-स्टेट क्षेत्र में बहन की हत्या करने वाले आरोपित भाई स्मिथनगर निवासी विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। 22 सितंबर को पुलिस ने टी-स्टेट पितांबरपुर में झाड़ियां के बीच बोरे के अंदर बहन का शव बरामद किया था। सिलिंडर बेचने के विवाद में आरोपित ने बहन की हत्या की थी और साथी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को बसंत विहार थाने पर सूचना मिली की टी-स्टेट पितांबरपुर मजार के पास झाड़ियां में बोरे के अंदर महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर बोरे से एक लड़की का शव बरामद किया। वहां मौजूद लोगों से शव के संबंध मे पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और आसपास के लोगों को फोटो दिखाकर शव की शिनाख्त कराई और उसकी पहचान स्मिथनगर निवासी विशाखा (20) के रूप में हुई। मामले की जांच करने पर पता चला कि विशाखा और उसका भाई विशाल साथ मिलकर नशा करते थे। घटना से पहले उनके बीच सिलिंडर बेचने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद विशाल ने उसके मुंह को कपड़े से बांधकर उसका दम घोंट दिया।jaipur-general,Udaipur police custody death, custodial death protest, Rajasthan police action, Dungarpur custodial death, Udaipur News,Rajasthan news
फिर विशाल ने अपने किराएदार लोकेंद्र उर्फ राजा के साथ मिलकर शव को चाय बागान मजार के समीप झाड़ियां में ले जाकर ठिकाने लगाया। पुलिस ने 25 सितंबर को आरोपित लोकेंद्र को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस ने उसे बुलबुल चौक से स्मिथ नगर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया है।
 |