deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

iPhone 17e के साथ बजट iPad और सस्ता MacBook होगा 2026 में लॉन्च, क्या है एपल की प्लानिंग?

cy520520 The day before yesterday 17:37 views 1154

  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अब 2025 में कोई नया डिवाइस लॉन्च नहीं करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2026 में नए प्रोडक्ट मार्केट में पेश करेगा। GFHK Securities के एनालिस्ट Jeff Pu का कहना है कि Apple इन दिनों सस्ते iPhone, iPad, और MacBook लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो कंपनी iPhone 17e को 2026 के पहले क्वार्टर में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यहां हम आपको एपल के अपकमिंग बजट डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
iPhone 17e

Jeff Pu के मुताबिक, Apple के अगले iPhone e मॉडल के डिजाइन की बात करें तो यह पिछले वर्जन की तरह ही होगा। कंपनी का फोकस परफॉर्मेंस अपडेट पर हेगा। इस मॉडल को A19 चिप, 8GB की रैमऔर 18MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस डिवाइस में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसकी डिस्प्ले में पुराने मॉडल जैसी ही नॉच मिलेगी। Jeff Pu का कहना है कि एपल इसमें iPhone Air वाला C1X 5G मॉडल दिया गया है।
सस्ता iPad और MacBook भी होगा लॉन्च

Jeff Pu का कहना है कि एपलइन दिनों सस्ते iPad और MacBook मॉडल पर भी काम कर रहा है।इन डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आई हैं। कंपनी के एंट्री-लेल iPad के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें A18 चिप और 8GB रैम मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एपल इंटेलिजेंस फीचर भी मिलेगा। वहीं, लोकॉस्ट MacBook की बात करें तो Apple इसमें आईफोन वाला चिपसेट दे सकता है। इस मैकबुक के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
ये iPhone मॉडल होंगे लॉन्च

एपल के अपकमिंग आईफोन मॉडल्स की बात करें तो iPhone Air 2 और iPhone 18 सीरीज शामिल हैं। इसके साथ ही 2027 में कंपनी iPhone 18e को लॉन्च करेगी। इनमें कंपनी 5G नेटवर्क के लिए इन-हाउस डिजाइन किया हुआ C2 मॉडल ऑफर करेगी। Apple डिजाइन में बदलाव करने की प्लानिंग भी कर रही है। प्रमुख बदलावों की बात करें तो प्रो मॉडल में डायनमिक आइलैंड का साइज छोटा कर सकती है।इसके साथ ही एपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Amazon Vs Flipkart: ब्लैक फ्राइडे सेल में कहां सस्ता मिल रहा है iPhone 17 Pro, दूर करें कंफ्यूजन
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
124086