deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Gurugram News: आयकर विभाग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रजिस्ट्रियों में नहीं लगाए पेन कार्ड_deltin51

cy520520 2025-10-2 16:36:33 views 1147

  मानेसर तहसील का कार्यालय। फोटो सौजन्य- जागरण





जागरण संवाददाता, मानेसर। मानेसर तहसील में आयकर विभाग द्वारा किए गए सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है। तहसील में पिछले पांच साल में हुई रजिस्ट्रियों में पेन कार्ड नहीं लगाए गए हैं। नियमों के अनुसार 30 लाख रुपये से अधिक की रजिस्ट्रियों में क्रेता और विक्रेता को अपना पेन कार्ड लगाना पड़ता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसके साथ ही इसकी सूचना भी आयकर विभाग को लिखित रूप में देनी पड़ती है। मानेसर में हुई रजिस्ट्रियों में न तो पेन कार्ड लगाया और न ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। विभाग ने किए सर्वे में यह बात सामने आई है।

shimla-general,dfsa,DFSA,Himachal Pradesh fire services,fire tender vehicles,emergency services,fire department,fire fighting,Sukhvinder Singh Sukhu,fire safety,fire prevention,fire rescue,Himachal Pradesh news   

आयकर विभाग ने दो साल पहले कादीपुर तहसील में और जून महीने में वजीराबाद उपतहसील में जांच की थी। करीब दस दिन तक हुए इस सर्वे में सामने आया कि मानेसर तहसील में पिछले पांच साल में करीब 28 सौ करोड़ रुपये की जमीन की रजिस्ट्री हुई है।

मानेसर तहसील लगातार चर्चा में रहती है। इससे पहले भी यहां कई बार रजिस्ट्रियों में खुलासे हुए हैं। मानेसर तहसील में ही 912 एकड़ जमीन का मामला भी आया था। पेन कार्ड नहीं लगाने के मामले के सामने आने के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।



इससे पहले भी मानेसर तहसील में हुई रजिस्ट्रियों की जांच जिला उपायुक्त द्वारा कराई गई थी। इसमें में भी कई गड़बडियां सामने आई थी। इनकी भी जांच की जा रही है। इस तरह की शिकायत अन्य तहसीलों में भी सामने आ चुकी है।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68172