एफआइआर दर्ज करने की बजाए समझौते का दबाव बना रही पुलिस
संवाद सहयोगी, रोहड़ाई। रेवाड़ी में एक आरोपी शराब के नशे में लड़की का पीछा करते हुए घर में घुस गया। घर में मौजूद लड़की की मां ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, महिला ने आरोपित के विरुद्ध रोहड़ाई थाना में शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने आज तक एफआइआर दर्ज नहीं की है। महिला ने जांच अधिकारी पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा को शिकायत दी है।
jyotibaphoole-nagar-general,Jyotibaphoole Nagar news,cyber fraud,digital arrest,online scam,Amroha crime news,CBI investigation threat,whatsapp fraud,bank account hacking,financial cybercrime,Jyotibaphoole Nagar crime, अमरोहा की खबर, यूपी की खबर, साइबर ठगी, साइबर जालसाज,Uttar Pradesh news
पीड़िता के अनुसार, आरोपित सत्यवान पहले भी दो बार उनके घर में गलत नीयत से घुस चुका है। 28 अगस्त की दोपहर उनकी बेटी कॉलेज से पढ़कर घर आ रही थी। आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी लड़के के साथ-साथ घर में घुस आया और उनकी बेटी को गलत नीयत से छुआ।
यह भी पढ़ें- विदेश में बैठे बड़े गैंगस्टरों के इशारों पर वारदात कर रहे सोनीपत के चुवा, चौंका देगी ये रिपोर्ट
घर में मौजूद महिला ने आरोपी का विरोध किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए हाथपाई शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपित भाग गया। महिला ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। साथ ही रोहड़ाई थाना में आरोपित के विरुद्ध शिकायत दी। लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया। महिला का आरोप है कि जांच अधिकारी मामला दर्ज करने की बजाए उन पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। |