मुलायम सिंह यादव की स्मृति में हाफ मैराथन का आयोजन तय, यूपी खेल विभाग के पत्र पर विवाद_deltin51

cy520520 2025-10-2 10:35:44 views 1236
  मुलायम की स्मृति में हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार में जुटे खेल अधिकारी





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में 25 नवंबर को बलिया में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जन संवाद समन्वय संस्था की ओर से आयोजित मैराथन के प्रचार-प्रसार का जिम्मा प्रदेशभर के खेल अधिकारियों को सौंपा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

राज्य सरकार का आयोजन न होने पर भी खेल निदेशालय की ओर से बाकायदा पत्र लिखकर सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों के साथ ही क्रीड़ाधिकारी व उप क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित करने पर सवाल उठ रहे हैं।



सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव और जन संवाद समन्वय के प्रबंधक धनन्जय सिंह विशेन ने मुलायम की स्मृति में हाफ मैराथन के आयोजन के संबंध में पिछले माह खेल निदेशक आरपी सिंह को पत्र लिखा था।

इस पर खेल निदेशालय में उप निदेशक खेल के पद पर तैनात मुद्रिका पाठक ने सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों, क्रीड़ाधिकारी व उप क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित किया कि हाफ मैराथन का अपने-अपने जिले में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही खिलाड़ियों को स्वयं के खर्चे पर भेजना सुनिश्चित करें।

dehradun-city-cricket,IND W vs SL W, Dehradun City news,Sneha Rana cricket,India vs Sri Lanka,Womens World Cup,Indian womens cricket team,Dehradun sports news,Sneha Rana performance,Cricket all-rounder,WPL cricket,Indian womens cricket,uttarakhand news   

25 नवंबर को हाफ मैराथन की शुरुआत यमुना प्रसाद इंटर कालेज विद्या भवन नरायनपुर से होगी। यह बांसडीह कचहरी होते हुए वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में समाप्त होगी।



गौर करने की बात यह है कि मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए खेल अधिकारियों को निर्देशित करने पर सवाल उठे तो खेल सचिव सुहास एल वाई ने स्पष्ट किया कि न ही सरकार की ओर से इस तरह का कोई आयोजन किया जा रहा है और न ही शासन स्तर से इस तरह के आयोजन के संबंध में कोई निर्देश दिए गए हैं।



खेल निदेशालय के पत्र पर कहा कि निजी आयोजन के लिए इस तरह के पत्र का कोई औचित्य नहीं है। पत्र के संबंध में खेल निदेशक आरपी सिंह का कहना है कि आयोजन निदेशालय द्वारा नहीं बल्कि निजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ी अपने खर्चे पर ही भाग लेंगे।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138288

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com