फंदे से लटका मिला बीटेक के छात्र का शव।- सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे 19 वर्षीय छात्र अब्दुला तौफीक का शव मंगलवार की देर रात निजी हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की है। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने जांच की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के मुताबिक, आजमगढ़ के करमैनी निवासी अब्दुल्ला गुडंबा की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे और विवि के पास ही एक निजी हास्टल में रहते थे। जीजा रियाज ने बताया कि आखिरी बार सोमवार को अब्दुल्ला की मां हसीना से बात हुई थी तब वह ठीक था।
Bengaluru child marriage,child marriage case,illegal wedding investigation,Prevention of Child Marriage Act,Ashok Nagar police station,minor girl marriage,Karnataka crime news,Aneppalya mosque wedding,Child Welfare Committee CWC,police investigation
मंगलवार देर शाम मां ने फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। कई बार फोन करने पर जब रिसीव नहीं हुआ तो एक अन्य छात्र को फोन किया। छात्र जब अब्दुल्ला को बुलाने पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो शव गमछे के सहारे पंखे से बने फंदे पर लटका हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। परिवार ने जांच की मांग की है। गुडंबा इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- \“मुख्यमंत्री जी बचा लो, जो होना था हो गया\“, सीएम योगी से मदद की गुहार के बाद माफिया अतीक के बेटे ने कह दी ये बड़ी बात
 |