पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, रुड़की। सहारनपुर निवासी युवती से रुड़की के प्रेमी ने शादी से इंकार किया तो वह भड़क गई। युवती सीधे प्रेमिका के घर में घुस गई और शादी की जिद पर अड़ गई। युवक के इंकार करने पर युवती ने जमकर हंगामा किया। परेशान होकर युवक के स्वजन कोवाली पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी एक युवक का परिचय इंटरनेट मीडिया पर सहारनपुर निवासी एक युवती से हुआ था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद मोबाइल पर दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। इनके बीच प्रेम प्रसंग हो गये। दोनों की कई बार मुलाकात भी हुई।
दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा भी कर लिया। कुछ दिन पहले युवती ने युवक को बताया कि उसके स्वजन उसका रिश्ता कहीं और कर रहे है। उसने युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाया लेकिन युवक ने उसे बहाना बनाकर टरका दिया। कुछ दिन से युवक उसे शादी से टरका रहा था। इस बात से गुूस्साई युवती रविवार को रुड़की के सती मोहल्ला स्थित प्रेमी के घर पहुंची।
युवती को देख युवक ने घर का दरवाजा बंद करने का प्रयास किया। यह देख युवती जोर जोर से चिल्लाने लगी और घर के अंदर जबरन घुस गई। वह युवक से आज ही निकाह करने की जिद पर अड़ गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गये। युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद युवक अपने स्वजन के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस अब युवती के स्वजन को रुड़की बुलाने की तैयारी कर रही है। वहीं दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे है।
यह भी पढ़ें- Tehri News: नशा तस्करी के दोषी को 15 माह का कारावास, 12 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया
यह भी पढ़ें- चंपावत: नौकरी के नाम पर लाखों ठगने का आरोपित प्राइमरी टीचर गिरफ्तार, लटकी निलंबन की तलवार |