GTB अस्पताल का असिस्टेंट प्रोफेसर छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार, एमबीबीएस की छात्रा ने की शिकायत
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी के जीटीबी अस्पताल का असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅक्टर शाकिर नईम छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार दोपहर को एमबीबीएस की एक छात्रा ने पुलिस को कॉल करके छेड़छाड़ की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news,Uttarakhand helicopter services,district headquarters connectivity,regional connectivity scheme,Uttarakhand air connectivity scheme,helicopter service expansion,disaster relief operations,Haridwar helicopter service,Rudraprayag helicopter service,New Tehri helicopter service,uttarakhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामले में शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर को एमबीबीएस की छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मौखिक परीक्षा के दौरान छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का घृणित कार्य किया है।
 |