चरणजीत सिंह चन्नी को लोकसभा स्थायी समिति के दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को एक बार फिर लोकसभा स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर लोकसभा अध्यक्ष ने चरणजीत सिंह चन्नी को कृषि, पशुपालन, डेयरी, मच्छी पालन, सहकारिता और खाद्य प्रसंस्करण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस समिति में पंजाब से सांसद हरसिमरत कौर बादल सहित लोकसभा के 21 सदस्य और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं। पिछले वर्ष इसी स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के किसानों, खेत मजदूरों के पक्ष में दी गई रिपोर्टों के आधार पर उन्हें यह पद पुनः दिया गया है।agra-city-general,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Weather, IMD, Rain,Agra News,Agra Latest News,Agra News in Hindi,Agra Samachar,Weather forecast,IMD weather update,Rainfall in Agra,Monsoon season,Uttar Pradesh Weather,Low pressure area,Uttar Pradesh news
चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी और पराली प्रबंधन के लिए मुआवजा देने की सिफारिश की और साथ ही किसान निधि योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें खेत मजदूरों को भी शामिल करने को कहा था।
वहीं इस विभाग का नाम किसान एवं खेत मजदूर कल्याण विभाग रखने की भी सिफारिश की गई। लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी के अच्छे प्रदर्शन और इस स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर उन्हें बीते दिन संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 |